CM योगी के सख्त निर्देश: बकरीद पर नहीं हो किसी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी, ईद को लेकर जारी की गाइडलाइन

सीएम योगी ने कहा कि सराकारी अफसर यह तय करें कि इस दिन राज्य में कहीं पर भी गोवंश, ऊंट या अन्य किसी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। अगर इसके बाद ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

लखनऊ. 21 जुलाई को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा। कोरोना वायरस के कहर को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं। सीएम ने कहा कि संक्रमण के चलते किसी भी जगह पर ईद के दिन 50 से अधिक लोग एकत्र ना हों। अधिकारी इस बात का ध्यान रखें और सख्ती से कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराएं।

किसी जानवर की नहीं होनी चाहिए कुर्बानी
सीएम योगी ने कहा कि सराकारी अफसर यह तय करें कि इस दिन राज्य में कहीं पर भी गोवंश, ऊंट या अन्य किसी प्रतिबंधित जानवर की कुर्बानी नहीं होनी चाहिए। अगर इसके बाद ऐसी घटनाएं देखने को मिलती हैं तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्ती से कानूनी कार्रवाई की जाएगी। 

Latest Videos

सार्वजनिक स्थलों पर नहीं हो बकरों की कुर्बानी 
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने कहा कि बकरीद पर कुर्बानी सार्वजनिक स्थलों पर नहीं की नहीं की जानी चाहिए। इसके लिए लोग अपने घर या निजी परसरों का उपयोग करें। साथ ही कोरोना गाइडलाइन और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

कांवड़ यात्रा को भी किया रद्द
बता दें कि कोरोना संक्रमण और तीसरी लहर को लेकर योगी सरकार किसी तरह का कोई जोखिम नहीं लेना चाहती है। इसलिए सरकार ने पिछली बार की तरह इस बार भी कांवड़ यात्रा को रद्द कर दी है। इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट में जवाब भी दाखिल कर दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: चश्मदीद ने बताया जयपुर अग्निकांड का मंजर, कहा- और भी भयानक हो सकता था हादसा!
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM