नवमी के दिन 2 सहेलियां एक साथ दुनिया को कह गईं अलविदा, दशहरे पर साथ उठी अर्थी तो पूरा गांव रो पड़ा

पूरा गांव दिन नवमी और दशहरा मनाने की तैयारी कर रहा था। लेकिन इस भयानक हदासे के बाद से सारी उमंग चली गई। जहां कल तक लोग इस पर्व को लेकर खुश थे अब वहीं आंसू बहा रहे हैं। गांव की लड़कियां कह रही उनकी आंखों के सामने 2 सहेलियां चीखते हुए मर गईं और वह कुछ नहीं कर पाईं।

ललितपुर (उत्तर प्रदेश). पूरा देश जहां दशहरा का उत्सव मना रहा है वहीं उत्तर प्रदेश के ललितपुर में यह दिन काल बनकर आया। उनके घर में खुशी की जगह मातम की चीखें गूंज रही हैं। बचपन की दो सहेलियों की तलाब में नहाते समय डूबने से मौत हो गई। इलाके में यह खबर पहुंचते ही कोहराम मच गया।

15 से 20 लड़कियां के सामने मर गईं दो सहेलियां
दरअसल, यह दुखद घटना ललितपुर जिले के बंट गांव में रविवार को हुई। जहां पर 15 से 20 लड़कियां गांव के बाहर तालाब में नहाने के लिए पहुंची थीं। इसी दौरान दो नाबालिग बच्ची आस्था उर्फ शुभी और नैंसी देखते ही देखते नहाते समय अचानक डूब गईं। मौके पर मौजदू लोगों ने आनन-फानन में पानी में छलांग लगा दी। काफी देर तक तलाशने के बाद दोनों को तालाब से निकाला गया। लोगों ने शवों को अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।

Latest Videos

सहेलियों को याद कर रो रहीं गांव की लड़कियां
बता दें कि पूरा गांव में इस दिन नवमी और दशहरा मनाने की तैयारी की जा रही थी। लेकिन इस भयानक हदासे के बाद से सारी उमंग चली गई। जहां कल तक लोग इस पर्व को लेकर खुश थे अब वहीं आंखों से आंसू बहा रहे हैं। गांव की अन्य लड़कियां जो तालाब में नहाने के लिए पहुंची थीं, उनका रो-रोकर बुरा हाल है। वह यही कह रही हैं कि उनकी आंखों के सामने उनकी सहेलियां चीखते ही मर गईं और वह उनको नहीं बचा पाईं।

बेटियों के चेहरे देख मातम मना रहे परिजन
दोनों बच्चियों के शव जैसे ही उनके घर पहुंचे तो कोहराम मच गया। परिजनों बुरी तरही बेटियों का चेहरा देखते हुए चीख रहे हैं। कोई कह रहा है कि यह कैसा दशहरा जहां हम रावण को जलाने की तैयारी कर रहे थे। अब बेटियों की अर्थी जलानी होगी। इस साल का यह पर्व हमारे लिए तो काल बनकर आया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?