लखनऊ में ड्राइवर को बीच सड़क ताबड़तोड़ चांटे मारने वाली लड़की बुरी फंसी, उल्टा पड़ गया एक्शन

Published : Aug 02, 2021, 08:31 PM ISTUpdated : Aug 02, 2021, 08:34 PM IST
लखनऊ में ड्राइवर को बीच सड़क ताबड़तोड़ चांटे मारने वाली लड़की बुरी फंसी, उल्टा पड़ गया एक्शन

सार

शनिवार को  बाराबिरवा चौराहे के पास इस लड़की ने कार से तीन लड़कों को कॉलर पकड़कर बीच सड़क जमकर चांटे मारे। लोग खड़े-खड़े तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। यहां तक की एक सिपाही वहां खड़ा था, लेकिन वह भी लड़की के तेवर देख पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाया था। 

लखनऊ. उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की बीच चौराहे पर एक कार ड्राइवर को बुरी तरह तमंचों की बौछार कर रही है। क्योंकि गलती से लड़की को कार की मामूली सी टक्कर जो लग गई थी। लेकिन अब लडकी का यह एक्शन उसको ही उल्टा पड़ गया। वीडियो के वायरल होने के बाद ट्विटर पर अब #ArrestLucknowGirl ट्रेंड कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने अब युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

बीच चौराहे पर लड़की ने बरसाए थे ड्राइवर पर चांटे
दरअसल, शनिवार को  बाराबिरवा चौराहे के पास इस लड़की ने कार से तीन लड़कों को कॉलर पकड़कर बीच सड़क जमकर चांटे मारे। लोग खड़े-खड़े तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। यहां तक की एक सिपाही वहां खड़ा था, लेकिन वह भी लड़की के तेवर देख पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाया था। बाद में पुलिस ने लड़का का चालान काट दिया था और लड़की को हिदायत देकर छोड़ दिया।

यह भी पढ़ें...अरे ये क्या होने लगा! बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद इस गांव में लोग करा रहे मंडन, बहा रहे आंसू...

सीसीटीवी में कुछ और ही काहनी सामने आई
अब दो दिन बाद यह मामला सोशल मीडिया पर गरमा गया। यूजर ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए लड़की के खिलाफ मामला दर्ज करने की मुहिम छेड़ दी। सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि लड़की खुद सामने से आ रही थी और अचानक ड्राइवर के पास जाकर उससे मारपीट शुरू कर देती है। अब मामले पर पुलिस ने दोबारा जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें

मुंबई की एक सोसाइटी में खुलेआम इंटीमेट होते कपल्स..रोमांस में इतने मस्त कि लोगों को बंद करनी पड़तीं आंखें

पूर्व मंत्री की बीवी ने बताईं पति की शर्मनाक करतूत, 6 शादी कर चुका है, हैवान है..कई औरतों को किया बर्बाद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर