शनिवार को बाराबिरवा चौराहे के पास इस लड़की ने कार से तीन लड़कों को कॉलर पकड़कर बीच सड़क जमकर चांटे मारे। लोग खड़े-खड़े तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। यहां तक की एक सिपाही वहां खड़ा था, लेकिन वह भी लड़की के तेवर देख पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाया था।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश राजधानी लखनऊ का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक लड़की बीच चौराहे पर एक कार ड्राइवर को बुरी तरह तमंचों की बौछार कर रही है। क्योंकि गलती से लड़की को कार की मामूली सी टक्कर जो लग गई थी। लेकिन अब लडकी का यह एक्शन उसको ही उल्टा पड़ गया। वीडियो के वायरल होने के बाद ट्विटर पर अब #ArrestLucknowGirl ट्रेंड कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने अब युवती के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
बीच चौराहे पर लड़की ने बरसाए थे ड्राइवर पर चांटे
दरअसल, शनिवार को बाराबिरवा चौराहे के पास इस लड़की ने कार से तीन लड़कों को कॉलर पकड़कर बीच सड़क जमकर चांटे मारे। लोग खड़े-खड़े तमाशा देखते रहे और वीडियो बनाते रहे। यहां तक की एक सिपाही वहां खड़ा था, लेकिन वह भी लड़की के तेवर देख पास जाने की हिम्मत नहीं कर पाया था। बाद में पुलिस ने लड़का का चालान काट दिया था और लड़की को हिदायत देकर छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें...अरे ये क्या होने लगा! बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद इस गांव में लोग करा रहे मंडन, बहा रहे आंसू...
सीसीटीवी में कुछ और ही काहनी सामने आई
अब दो दिन बाद यह मामला सोशल मीडिया पर गरमा गया। यूजर ने पुलिस की कार्रवाई पर सवाल खड़े करते हुए लड़की के खिलाफ मामला दर्ज करने की मुहिम छेड़ दी। सोमवार को एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि लड़की खुद सामने से आ रही थी और अचानक ड्राइवर के पास जाकर उससे मारपीट शुरू कर देती है। अब मामले पर पुलिस ने दोबारा जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें