योगी सरकार का बड़ा फैसला: प्रदेश में सेफ रहें महिलाएं, इसलिए अब हर थाने में होगी महिला डेस्‍क

 गौरतलब है कि योगी सरकार ने इससे पहले राजधानी के अलग अलग चौराहों पर महिलाओं के लिए पिंक बूथ भी बनाए हैं। कार्य स्‍थल से देर रात लौटने वाली महिलाओं को घर तक पहुंचाने की व्‍यवस्‍था भी योगी सरकार ने की है। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 15, 2020 12:22 PM IST / Updated: Oct 15 2020, 06:12 PM IST

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में जिस तरह से आए दिन महिलाओं के साथ अपराध के मामले सामने आ रहे हैं। महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए योगी सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। जिसके चलते अब प्रदेश के हर थाने में महिला हेल्प डेस्क बनाई जाएगी। जिससे लड़कियों और महिलाओं को पुलिस थानों में जाने और अपनी शिकायत दर्ज कराने के लिए अब कोई संकोच नहीं करना होगा। वह अब थाने में अपनी बात खुल कर कह सकेंगी।

सीएम योगी का मिशन शक्ति
राज्‍य सरकार ने इस फैसले को तत्‍काल लागू करने के निर्देश जारी किए हैं। 17 अक्‍टूबर से यूपी में महिलाओं के लिए मिशन शक्ति अभियान का ऐलान कर चुके मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ के इस कदम को महिला सुरक्षा की मुहिम से जोड़ कर देखा जा रहा है। थानों में बनाई जाने वाली हेल्‍प डेस्‍क पर महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती की जाएगी। हेल्‍प डेस्‍क पर तैनात महिला पुलिस कर्मी शिकायतों को सुनने के साथ ही किसी भी वक्‍त महिलाओं की मदद के लिए भी तैयार रहेंगी।

Latest Videos

हर चौराहे पर बनाए गए हैं पिंक बूथ
 गौरतलब है कि योगी सरकार ने इससे पहले राजधानी के अलग अलग चौराहों पर महिलाओं के लिए पिंक बूथ भी बनाए हैं। कार्य स्‍थल से देर रात लौटने वाली महिलाओं को घर तक पहुंचाने की व्‍यवस्‍था भी योगी सरकार ने की है। महिला सुरक्षा पर योगी सरकार की गंभारता का नतीजा है कि राजधानी समेत यूपी के बड़े शहरों के चौराहों पर भी महिला पुलिस कर्मियों की तैनाती अनिवार्य रूप से की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?