ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने पत्रकार को दी धमकी, शिकायत दर्ज

Published : Feb 01, 2022, 10:32 AM IST
ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरुण राजभर ने पत्रकार को दी धमकी, शिकायत दर्ज

सार

अशोक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के गार्ड द्वारा पत्रकार की पिटाई का विरोध किया था। इसी पर अरुण ने अशोक को भी धमकी दे डाली। अशोक ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग और यूपी पुलिस से की है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी। इस बीच सुहेलदेव राजभर भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर (OM Prakash Rajbhar) के बेटे अरुण राजभर का विवादित सोशल मीडिया पोस्ट सामने आया है। इसमें अरुण ने दूरदर्शन के वरिष्ठ पत्रकार और एंकर अशोक श्रीवास्तव को पीटने की धमकी दी है।

दरअसल, अशोक ने सपा मुखिया अखिलेश यादव के गार्ड द्वारा पत्रकार की पिटाई का विरोध किया था। इसी पर अरुण ने अशोक को भी धमकी दे डाली। अशोक ने मामले की शिकायत चुनाव आयोग और यूपी पुलिस से की है।

अरुण राजभर ने बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप 
दरअसल, यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देजनर अरुण राजभर इन दिनों चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। हाल ही में उन्होंने एक टीवी डिबेट शो में बीजेपी का साथ छोड़ने के मुद्दे पर कहा कि, बीजेपी ने उनकी पार्टी के साथ धोखा किया, उन्होंने आरोप लगाया कि, बीजेपी ने पिछड़े वर्गों के साथ धोखा किया। सरकारी भर्तियों में बीजेपी ने घोटाला किया। उन्होंने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में हम समाजवादी पार्टी के साथ हैं, और उन्हीं के साथ आगे भी रहेंगे। ऐसे में बीजेपी के साथ जाने का सवाल ही नहीं उठता है। 

यूपी में 10 फरवरी से होंगे मतदान
उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे। पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी। इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी। 10 मार्च को मतगणना होगी। 

पहले चरण में कहां होंगे मतदान
पहले चरण में पश्चिम यूपी के 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान होगा, दूसरा चरण में 9 जिलों की 55 सीटों पर, तीसरे चरण में 16 जिलों की 59 सीटों पर. चौथे चरण में मतदान लखनऊ सहित 9 जिलों की 60 सीटों, पांचवे चरण 11 जिलों की 60 सीटों पर, छठे चरण में 10 जिलों की 57 सीटों पर और सातवें चरण के लिए मतदान 7 मार्च को 9 जिलों की 54 सीटों पर होगा। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP: बुंदेलखंड के 6 जिलों में मिलेट्स प्रोसेसिंग प्लांट तैयार,अगले साल से किसानों को मिलेगा फायदा
योगी सरकार की कड़ी कार्रवाई: उत्तर प्रदेश में अवैध शराब माफिया पर बड़ा प्रहार, लाखों लीटर शराब जब्त