UP Chunav 2022: केशव का विपक्ष पर जोरदार हमला, कहा- 10 मार्च को सपा, बसपा और कांग्रेस का बजेगा 12

उपमुख्यमंत्री मौर्य ने मंगलवार को सुल्तानपुर, फूलपुर और प्रयागराज में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने जनता से कहा पांच साल तक बुल्डोजर चला है और इतने ही साल और बुलडोज़र चलना है ताकि स10 मार्च के बाद इतने बुल्डोजर चलेंगे कि इनकी आने वाली पुश्तें भी अपराध करने का दुस्साहस नहीं करेंगी। उन्होंने दावा किया कि कुछ गुंडों और माफिया की सूची बन रही है। इनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई होगी।
 

प्रयागराज: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि 10 मार्च के बाद माफिया और गुंडों पर इतना सख़्त शिकंजा कसेंगे कि उनकी आने वाली पुश्तें भी अपराध करने का दुस्साहस नहीं करेंगी। सपा, कांग्रेस और बसपा सब एक ही थाली के चट्टे-बट्टे है जिनसे जनता को भाजपा ही मुक्त कराएगी।  प्रयागराज में उन्होंने गृहमंत्री अमित शाह के रोड शो में हिस्सा लिया।

'10 मार्च के बाद और तेजी से चलेगा बुलडोजर'
उपमुख्यमंत्री मौर्य ने मंगलवार को सुल्तानपुर, फूलपुर और प्रयागराज में जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने जनता से कहा पांच साल तक बुल्डोजर चला है और इतने ही साल और बुलडोज़र चलना है ताकि स10 मार्च के बाद इतने बुल्डोजर चलेंगे कि इनकी आने वाली पुश्तें भी अपराध करने का दुस्साहस नहीं करेंगी। उन्होंने दावा किया कि कुछ गुंडों और माफिया की सूची बन रही है। इनके ख़िलाफ़ सख़्त से सख़्त कार्रवाई होगी।

Latest Videos

'पहले बिजली आती नहीं थी अब जाती नहीं है'
मौर्य ने समाजवादी पाटी के लोगों को कायर करार दिया जो लोकतांत्रिक व्यवस्था में व्यवधान पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि डरने की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने जनता से आह्वान किया कि आप कमल खिलाइये, इनको ठीक करने का काम हम पर छोड़ दीजिए। सुल्तानपुर की जनसभाओं में जनता से अपील कर कहा कि हनुमान जी की तरह अपने ताक़त पहचान कर सभी सीटों पर कमल खिला दीजिए। उन्होंने कहा कि 2014 से भाजपा की विजयी यात्रा में सुल्तानपुर कभी पीछे नहीं रहा है। उन्होंने कहा कि हमने बिना किसी भेदभाव के सबका विकास किया है। उन्होंने जनता से सवाल किया कि पहले कितने घंटे बिजली आती थी और अब कितनी आती है। पहले बिजली आती नहीं थी और अब जाती ही नहीं है। 

मौर्य ने कहा कि पहले काग़ज़ पर सड़कें बनती थी, लेकिन अब जमीन पर बन रही है। पहले सड़कों का रूपया गुंडे, माफिया, अपराधी डकार जाते थे। डिप्टी सीएम ने कहा कि पहले कुछ लोग अमेठी, सुल्तानपुर और रायबरेली को अपनी जागीर समझते थे। चार पीढ़ियों ने राज किया फिर भी समस्याएं जस की तस रहीं। भाजपा सरकार ऐसी समस्याओं को हल कर रही है। उन्होंने कहा कि चुनाव नतीजे आने के बाद पंचर साइकिल पश्चिम बंगाल पहुंच जाएगी। पंजे वाले नानी के घर जाएंगे। हाथी बंगले में चला जाएगा। डिप्‍टी सीएम ने  कहा कि अभी तो झांकी है पूरी पिक्चर बाकी है। उन्होंने अखिलेश यादव को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि अगर गरीबों की सेवा आपने की होती तो जनता आपको धूल नहीं चटा देती। गुंडों और अपराधियों का संरक्षण करके जमीनों पर कब्जा करवाने का आपने काम किया है। जो गांव-गांव में सरकारी जमीनें थीं जिसपर गरीबों का पक्का मकान बनना चाहिये था। वहां सपा गुंडों ने अवैध रूप से कब्जा करके रखने का काम किया है। इस बीमारी से त्रस्त जनता को भाजपा ही मुक्त कराएगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'