केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्या का एक्सीडेंट, डिप्टी सीएम ने बताया- मामूली चोट आई लेकिन अब वो ठीक है

Published : Mar 26, 2022, 06:00 PM ISTUpdated : Mar 26, 2022, 06:49 PM IST
केशव मौर्य के बेटे योगेश मौर्या का एक्सीडेंट, डिप्टी सीएम ने बताया- मामूली चोट आई लेकिन अब वो ठीक है

सार

लखनऊ से पीताम्बरा माता के दर्शन को जा रहे केशव प्रसाद के पुत्र योगेश मौर्य का एक्सीडेंट। फॉर्च्यूनर और ट्रैक्टर की हुई जोरदार टक्कर में बाल-बाल बचे योगेश मौर्य, उतर प्रदेश के डेप्युटी सीएम केशव प्रसाद के पुत्र है योगेश मौर्य, सूचना पर पहुँची कालपी पुलिस , कालपी कोतवाली क्षेत्र के NH27 झाँसी-कानपुर हाई वे की घटना।  

जालौन: यूपी के डिप्टी सीएम केशव मौर्य के बेटे की योगेश मौर्य का एक्सीडेंट हो गया। ये सड़क हादसा। ये हादसा उस समय हुआ जब योगेश एमपी में पीताम्बरा माता के दर्शन के लिए जा रहे थे। हालांकि कि योगेश हादसे में बच गए। लेकिन गाड़ी में सवार ड्राइवर और अन्य लोगों को चोट आई हैं। घायलों को अस्पताल ले जाया गया है। वहीं योगेश को दूसरी गाड़ी से वहां से रवाना किया गया।

ट्रैक्टर से टकराई गाड़ी
हादसा जालौन जिले के कालपी कोतवाली क्षेत्र के आलमपुर बाईपास के पास हुआ है। बताते हैं कि शनिवार को मध्यप्रदेश के मां पीतांबरा मंदिर में दर्शन करने जा रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश कुमार मौर्य की कार एक ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है जबकि जिस ट्रैक्टर से हादसा हुआ है वह भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसा होते ही आसपास के लोग मौके पर दौड़ पड़े। हालांकि केशव के बेटे योगेश हादसे में बाल-बाल बच गए। इसके बाद उन्हें दूसरी कार से रवाना किया गया है। ड्राइवर को हल्की चोटें आई हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है।

बीते शुक्रवार को केशव मौर्य ने उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम की शपथ ली है। भाजपा ने लगातार दूसरी बार केशन मौर्य पर विश्वास जताते हुए उनको बड़ी जिम्मेदारी दी है। बता दें कि 2022 विधानसभा चुनाव में केशव मौर्य ने अपनी जन्मभूमि सिराथू विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। लेकिन सपा प्रत्याशी पल्लवी पटेल ने उनको हरा दिया था। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: लखनऊ में कैसा रहेगा मंगलवार का मौसम, चलेंगी ठंड़ी हवाएं
UP AI & Health Innovation Conference: डिजिटल हेल्थ की नई दिशा, पारदर्शी और प्रभावी स्वास्थ्य सेवाओं पर जोर