एक हेड कांस्टेबल सहित पांच पुलिसकर्मियों को एसएसपी आकाश तोमर ने किया सस्पेंड, जानें वजह

Published : Mar 23, 2022, 05:19 PM IST
एक हेड कांस्टेबल सहित पांच पुलिसकर्मियों को एसएसपी आकाश तोमर ने किया सस्पेंड, जानें वजह

सार

एसएसपी आकाश तोमर ने मेडिकल स्टोर संचालक से 42 हजार रुपए की रिश्वत लेने पर एक हेड कांस्टेबल सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। थाना सिटी कोतवाली के हेड कांस्टेबल नीरज त्यागी तैनात हैं, जबकि अन्य चार कांस्टेबल थाना देहात कोतवाली में तैनात थे। कप्तान की कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।  

सहारनपुर: रिश्वत लेने के मामले में एसएसपी आकाश तोमर ने बड़ा एक्शन लिया है। एक हेड कांस्टेबल सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी की इस कार्रवाई से पुलिस विभाग में हड़कम्प मत गया है। साथ ही एक मिसाल भी पेश की है।

पीड़ित ने एसएसपी से की शिकायत 
दरअसल थाना सिटी कोतवाली में तैनात हैड कांस्टेबल नीरज त्यागी, देहात कोतवाली में तैनात अनुज कुमार, वतन, विजय और आबिद ने जवाहर पार्क कॉलोनी में मेडिकल इंडियन फार्मा के स्वामी सगीर को अवैध रूप से हिरासत में लिया था। छोड़ने के नाम पर दो लाख रुपए की मांग की जा रही थी। मेडिकल स्वामी सगीर ने 42 हजार रुपए दे दिए और बाकी बाद में देना तय किया। थाने से निकलकर सगीर ने एसएसपी के दरबार में पहुंचकर मामले की शिकायत की।

थाने में अन्यथा किसी को न बैठाने के निर्देश
एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि किसी भी पैसे के लेन-देन को थानों में दबाव बनाकर नहीं निपटाया जाएगा। अभी तक थाने और चौकियों में लोगों को अवैध रूप से बैठाकर वसूली की जा रही थी। साथ ही सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस को सिर्फ क्राइम कंट्रोल करने में अपना ध्यान रखना चाहिए। किसी के लेन-देन को निपटाने के लिए कोर्ट है। कोर्ट के आदेश पर कोई कार्रवाई करें। अन्यथा में किसी को थानों और चौकियों में न बैठाएं। ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर एक हेड कांस्टेबल सहित पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यमुना एक्सप्रेसवे हादसा : जिंदा जल रहे थे यात्री, भयानक था कालरात्रि का मंजर
Delhi-Agra Expressway Accident: घने कोहरे में 7 बसें-3 कार आपस में टकराईं, चार की मौत