UP Chunav 2022: शाहजहांपुर में केशव बोले- साइकिल का बटन दबाने का मतलब है गुंडा माफिया को जन्म देना

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा सरकार में नारा था खाली मकान हमारा। भाजपा की सरकार में किसी गुंडे माफिया की हिम्मत नहीं पड़ी। उन्होंने कहा कि अब तक तो सिर्फ ट्रेलर दिखाया है। असली फिल्म दस मार्च के बाद दिखाने का काम शुरू करेंगे। सभी को भगवान परशुराम की धरती पर कमल खिलाने का संकल्प लेना है।

शाहजहांपुर: उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) शनिवार को जलालाबाद के काकोरी शहीद इंटर कालेज में सभा करने पहुंचे। उन्होंने कहा कि चुनाव में साइकिल का बटन दबाने का मतलब है गुंडा माफिया को जन्म देना। जबकि कमल के फूल का बटन दबाने से किसी गरीब को आवास, राशन मिलेगा। उन्होंने कहा कि जो साइकिल लगातार तीन बार पंचर हो रही है, सपाई उसे चलाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पहले ही चरण में साफ हो गया है कि सरकार किसकी बनने जा रही है।

उप मुख्यमंत्री केशव मौर्य ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस का केंद्र शाहजहांपुर का जलालाबाद है। यहां उद्योगों को लगाकर युवाओं को रोजगार देने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि 2019 में सपा, बसपा, कांग्रेस, लोकदल सब एक हो गए थे। ठान लिया था कि नरेन्द्र मोदी को पीएम नहीं बनने देना है। 2019 में प्रदेश में 64 सीटें जिताकर भेजा। सांपनाथ, नागनाथ, नेवलानाथ सब मिलकर भाजपा की सरकार बनने से नहीं रोक पाए तो अब क्या रोकेंगे। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि सपा सरकार में नारा था खाली मकान हमारा। भाजपा की सरकार में किसी गुंडे माफिया की हिम्मत नहीं पड़ी। उन्होंने कहा कि अब तक तो सिर्फ ट्रेलर दिखाया है। असली फिल्म दस मार्च के बाद दिखाने का काम शुरू करेंगे। सभी को भगवान परशुराम की धरती पर कमल खिलाने का संकल्प लेना है।

Latest Videos

पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव भी आज शाहजहांपुर में जनसभा करेंगे। वह सभी छह सीटों के लिए संयुक्‍त रूप से सभी करेंगे। आज शाम को ही पांच बजे जिले में चुनाव प्रचार खत्‍म हो जाएगा।  

इन दिग्गज नेताओं की शाख दांव पर
दूसरे चरण के चुनाव में शाहजहांपुर सीट से वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, बिलासपुर से जलशक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, बदायूं से नगर विकास राज्य मंत्री महेश चन्द्र गुप्ता, चंदौसी से माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी के अलावा आयुष राज्यमंत्री रहे डा. धर्म सिंह सैनी जो अब सपा में आ गए हैं, वे नकुड़ सीट से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसके अलावा पूर्व मंत्री मो. आजम खां रामपुर व उनके बेटे अब्दुल्ला आजम स्वार सीट से चुनाव मैदान में हैं। इस सीट से भाजपा की सहयोगी अपना दल सोनेलाल से हैदर अली खान उर्फ हमजा मियां अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। वे पूर्व सांसद नूर बानो के पौत्र हैं। संभल से सपा के टिकट से पूर्व मंत्री इकबाल महमूद व अमरोहा से पूर्व मंत्री महबूब अली भी साइकिल चुनाव चिह्न से मैदान में है। हाल ही में सपा में शामिल बरेली कैंट से पूर्व महापौर सुप्रिया ऐरन चुनाव लड़ रही हैं।
केंद्र में मंत्री बनने का ऑफर मिला था, लेकिन मैंने ठुकरा दिया: शिवपाल यादव

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh