सुरेश खन्ना को योगी 2.0 के मंत्रिमंडल में फिर मिली जगह, राजनीति के मंझे हुए नेताओं में होती है गिनती

लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ के साथ कई नए और बड़े चेहरों को योगी सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मिली। पूर्व में वित्तमंत्री रहे सुरेश खन्ना को योगी के कैबिनेट में जगह मिली है। मंत्री सुरेश खन्ना ने कैबिनेट मंत्री के पद के लिए शपथ ली है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल की आज शुरुआत हो गई। लखनऊ के अटल विहारी वाजपेयी इकाना स्टेडियम में योगी आदित्यनाथ के साथ कई नए और बड़े चेहरों को योगी सरकार के मंत्रिमंडल में जगह मिली। पूर्व में वित्तमंत्री रहे सुरेश खन्ना को योगी के कैबिनेट में जगह मिली है। मंत्री सुरेश खन्ना ने कैबिनेट मंत्री के पद के लिए शपथ ली है। 

दो बार  विधानसभा सदस्य रहने के बाद कल्याण सिंह के मंत्रिमंडल में मिली जगह
आपको बता दें कि शाहजहांपुर विधानसभा सीट भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का एक मजबूत गढ़ है। यहां से उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली सरकार के कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना लगातार आठ बार से विधायक रहे और इस 9वीं बार भी उन्हें भारी वोटों से जीत मिली, जिसके चलते उन्होंने अपने राजनीतिक सफर में एक नया रिकॉर्ड कायम किया। सुरेश कुमार खन्ना यहां से 1989 में पहली बार विधानसभा सदस्य के लिए निर्वाचित हुए थे। साल 1991 में सुरेश कु्मार खन्ना दूसरी बार निर्वाचित हुए और कल्याण सिंह के मंत्रिमंडल में नगर विकास विभाग के राज्यमंत्री बनाए गए। साल 1989 में शुरू हुआ सुरेश कुमार खन्ना की जीत का सिलसिला 1993, 1996, 2002, 2007, 2012 और 2017 के चुनाव में भी जारी रहा।

Latest Videos

लगातार 9 बार विधायक के रूप में चुने जाने वाले सुरेश खन्ना पहली बार 1991 में राज्यमंत्री बने तो इसके बाद 1997 में कल्याण सिंह के मंत्रिमंडल में भी राज्यमंत्री रहे। रामप्रकाश और राजनाथ सिंह के मंत्रिमंडल में भी सुरेश खन्ना को राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार, 2003 में मायावती के नेतृत्व वाली सरकार में भी राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार रहे। 2004 से 2007 तक सुरेश कुमार खन्ना बीजेपी विधानमंडल दल के सचेतक पद पर रहे। 2012 में विधानसभा के सभापति सरकारी आश्वासन सम्बद्ध समिति में रहे। साल 2014 में बीजेपी के विधानमंडल दल के नेता चुने गए।

खुद को पूर्णकालिक राजनीतिक कार्यकर्ता मानते हैं खन्ना
सुरेश खन्ना ने जीएफ कॉलेज, शाहजहांपुर स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद 1977 में लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) लखनऊ से एलएलबी की है। सुरेश खन्ना अविवाहित हैं और दीवान जोगराज (शाहजहांपुर) स्थित पैतृक निवास में अपने भाई के परिवार के साथ रहते हैं। सुरेश खन्ना स्वयं को पूर्णकालिक राजनीतिक कार्यकर्ता ही मानते हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी