इटावा में मासूम का कटा हुआ सिर मिलने से इलाके में सनसनी, पुलिस को नहीं मिला बाकी का धड़

Published : Mar 20, 2022, 04:00 PM IST
इटावा में मासूम का कटा हुआ सिर मिलने से इलाके में सनसनी, पुलिस को नहीं मिला बाकी का धड़

सार

बाग के मालिक राजेश नारायण ने बताया कि वह रोज की भांति आज सुबह अपने बाग में भैस बाँधने के लिए आये थे तभी इस सिर के पास उन्होंने कुत्ते को बैठे हुए देखा पास जाकर उन्होंने देखा तो यह किसी मासूम बच्ची का कटा हुआ सिर निकला है जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी है पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है बच्ची की शिनाख्त नही हो पा रही है।

इटावा: थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत कांशीराम कॉलोनी के पास बाग में दो वर्षीय अज्ञात मासूम बच्ची का कटा हुआ सिर मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल का निरीक्षण कर बच्ची के धड़ को ढूंढने के प्रयास शुरू कर दिया है। स्थानीय लोगो ने बच्ची की हत्या करने के बाद सिर को काटकर फेकने की आशंका जताई है।

बाग के मालिक राजेश नारायण ने बताया कि वह रोज की भांति आज सुबह अपने बाग में भैस बाँधने के लिए आये थे तभी इस सिर के पास उन्होंने कुत्ते को बैठे हुए देखा पास जाकर उन्होंने देखा तो यह किसी मासूम बच्ची का कटा हुआ सिर निकला है जिसके बाद उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी है पुलिस मौके पर जांच पड़ताल कर रही है बच्ची की शिनाख्त नही हो पा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जयप्रकाश सिंह ने बताया कि थाना बकेवर क्षेत्र के अंतर्गत कांशीराम कॉलोनी के पास बाग में एक दो वर्षीय अज्ञात बच्ची का कटा हुआ सिर मिला है सूचना पर पहुंची पुलिस और डॉग स्क्वायड की टीम ने बच्ची के धड़ को ढूंढने के लिए आस पास के इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है लेकिन बच्ची का धड़ नही मिल पाया है पुलिस बच्ची की शिनाख्त का प्रयास कर रही है किसी ने बच्ची की हत्या करने के बाद उसका सिर काटकर बाग में फेंक दिया है पुलिस जल्द ही घटना का खुलासा करेगी।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन