विधान परिषद की 36 सीट पर होगा घमासान, BJP और सपा के बीच सीधी टक्कर तय

उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 36 सीटों के लिए 15 मार्च से नामांकन पत्र भरे जाएंगे। विधानसभा चुनाव के बाद विधान परिषद की 36 सीटों पर चुनाव के बाद यह पहला मौका होगा जब भाजपा की दोबारा सरकार बनने के साथ ही विधान परिषद में भी उसे बहुमत मिल सकता है। अब भाजपा अपने हारे हुए दिग्गज नेताओं को इसके जरिए उच्च सदन भेज सकती है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सरकार बनाने की तैयारी में लगी भारतीय जनता पार्टी अब अगले लक्ष्य को भी पाने की जोरदार तैयारी में है। उत्तर प्रदेश में नौ अप्रैल को विधान परिषद की 36 सीट के लिए मतदान होना है। दो चरणों में होने वाले मतदान का परिणाम 12 अप्रैल को आएगा। इसके लिए एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी तथा समाजवादी पार्टी के बीच में सीधी टक्कर तय है।

भाजपा को मिल सकती है बहुमत
उत्तर प्रदेश विधान परिषद के चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी के साथ ही समाजवादी पार्टी ने भी कमर कस ली है। दोनों ही दल उच्च सदन में अपना दबदबा कायम करने के लिए अधिक से अधिक सीटें जीतने के प्रयास में लगेंगे। उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 36 सीटों के लिए 15 मार्च से नामांकन पत्र भरे जाएंगे। विधानसभा चुनाव के बाद विधान परिषद की 36 सीटों पर चुनाव के बाद यह पहला मौका होगा जब भाजपा की दोबारा सरकार बनने के साथ ही विधान परिषद में भी उसे बहुमत मिल सकता है। अब भाजपा अपने हारे हुए दिग्गज नेताओं को इसके जरिए उच्च सदन भेज सकती है।

Latest Videos

पूर्व में यह रहा था परिणाम
उत्तर प्रदेश में पहले विधान परिषद का यह चुनाव विधानसभा चुनाव के साथ ही करवाया जा रहा था, मगर बाद में इन चुनावों को स्थगित कर 15 मार्च से शुरू करने के आदेश जारी किए गए थे। सौ सीटों वाली विधान परिषद में स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों की 36 सीटों में वर्ष 2016 के चुनाव में सपा की 31 सीटें आई थीं। इसमें दो सीटों पर पर बसपा जीती थी। रायबरेली से कांग्रेस के दिनेश प्रताप सिंहजीते थे। बनारस से बृजेश कुमार सिंहव गाजीपुर से विशाल सिंह चुने गए थे। दिनेश प्रताप सिंहबाद में भाजपा में शामिल हो गए थे।

पहले चरण में 30 व दूसरे चरण में छह सीटों के लिए चुनाव नौ अप्रैल को होगा। पहले चरण का नामांकन 15 मार्च से शुरू होकर 19 मार्च तक चलेगा। 21 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 23 मार्च तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। नौ अप्रैल को मतदान होगा जबकि मतगणना 12 अप्रैल को होगी। दूसरे चरण में छह सीटों के लिए नामांकन 15 मार्च से शुरू होंगे। 22 मार्च नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि है। 23 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 25 मार्च को नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे। नौ अप्रैल को मतदान होगा। 12 अप्रैल को मतगणना होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

आसान है पुरानी कार पर GST का नया नियम, यहां समझें हर एक बात । Nirmala Sitharaman । GST on Cars
अब पानी पर चीन करेगा कब्जा! भारत बांग्लादेश को होगी मुश्किल
CM भजनलाल शर्मा की पत्नी और बेटे करते दिखे दंडवत परिक्रमा, 16 सालों से चल रहा है सिलसिला
Kota में पति की Retirement Party में पत्नी को आया Heart Attack, रुला देगी ये कहानी
भारत के पहले केबल रेल पुल पर हुआ ट्रायल रन, देखें सबसे पहला वीडियो #Shorts