दो महीने से गायब युवती की खुदाई में मिली लाश, पूर्व सपा राज्यमंत्री के बेटे पर आरोप

सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम में रहने वाली दलित महिला रीता की बेटी पूजा पिछले दिसंबर माह से गायब है, पीड़िता मॉ ने 8 दिसंबर को कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करवाई थी और सपा पूर्व राज्यमंत्री ओर सहकारी विभाग के चेयरमैन रहे स्व फतेहबहादुर के बेटे राजू सिंह पर गायब करने का आरोप लगाया था। 

उन्नाव। दो माह पहले काशीराम कॉलोनी मोहल्ले में रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी के गायब होने की तहरीर कोतवाली में दी थी। जिसमें सपा के पूर्व राज्यमंत्री रहे फतेहबहादुर सिंह के बेटे पर पर गायब करने का आरोप लगाया था। पीड़िता माँ ने लखनऊ मैं अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के काफिले के आगे कूद गयी थी इसके बाद पुलिस ने मंत्री जी बेटे को जेल भेज दिया था, पीसीआर रिमांड लेने के बाद आज पुलिस युवती की तलाश में खुदाई के बाद पुलिस ने युवती का शव बरामद कर लिया है । वही परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है । 

दो महीने से गायब थी युवती
सदर कोतवाली क्षेत्र के काशीराम में रहने वाली दलित महिला रीता की बेटी पूजा पिछले दिसंबर माह से गायब है, पीड़िता मॉ ने 8 दिसंबर को कोतवाली में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करवाई थी और सपा पूर्व राज्यमंत्री ओर सहकारी विभाग के चेयरमैन रहे स्व फतेहबहादुर के बेटे राजू सिंह पर गायब करने का आरोप लगाया था। पुलिस ने मामले को गंभीरता से नही लिया। 11 जनवरी 2022 को मामला एससी एसटी एक्ट का होने के चलते हैं सीओ ने मुकदमे में तरमीम किया। परेशान मां अफसरों के चौखट पर न्याय की गुहार लगाती रही लेकिन किसी ने नहीं सुनी। 

Latest Videos

अखिलेश यादव की गाड़ी के आगे कूदी थी मां
24 जनवरी को लखनऊ में अखिलेश यादव के गाड़ी के आगे माँ कूद गई थी। मामला गरमाया तो पुलिस ने 25 जनवरी को राजोल सिंह को जेल भेज दिया। जिसके बाद युवती का पता नहीं चल सका बीते 4 फरवरी को पुलिस ने राजोल सिंह को पीसीआर रिमांड पर लेकर पूछताछ की लेकिन सफलता नहीं हासिल हुई। आज पुलिस को तमाम साक्ष्यों के आधार पर जानकारी हुई कि कब्बा खेड़ा के घर के बगल में ही युवती का गढ़ा गड़ा हुआ था, जिस पर सदर कोतवाली पुलिस स्वाट टीम के सभी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचकर खुदाई शुरू करवाई  जिसके बाद 4 फीट गड्ढा खोदने के बाद शव को बरामद कर लिया । वही परिजनों को सूचना मिलते ही कोहराम मच गया मौके पर पहुँची मां ने पुलिस पर आरोप लगाए है । 

मां ने कहा कि रजोल सिंह ने मेरी बेटी को आश्रम में मार के गाड़ दिया । पहले हम दरोगा प्रेम नारायण दीक्षित  को लेकर यहां आए थे पूरा आश्रम खोल कर दिखा दिया एक कोठी दो तीन मंजिल की बनी उसे नहीं दिखाया और इसी में मेरी लड़की बंद थी हमने दरोगा जी को फोन किया प्रेम नारायण दीक्षित को फोन नहीं उठाया स्विच ऑफ कर लिया अगर दरोगा जी हमारे साथ आ जाते तो हमारी बेटी जिंदा होती। 2 महीने गायब हुए हो गए हैं यह तीसरा महीना चल रहा है पुलिस प्रशासन को हम 8 तारीख को लड़की उठाई गई थी 9 तारीख को जाना शुरू किया किसी ने कोई सुनवाई नहीं की तुम्हारी लड़की बालिक है। भाग गयी होगी  आ जाएगी तो बयान करा देंगे। जितने अधिकारी ठे सीओ  इंस्पेक्टर सब यही कहते थे। इस पूरे मामले में  पुलिस की लापरवाही है।

वहीं इस मामले में अपर पुलिस अधीक्षक शशि शेखर सिंह ने बताया कि 8 दिसंबर को एक युवती की गुमशुदगी की सूचना शहर कोतवाली में प्राप्त हुई थी उसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया बाद में फिर FIR में तरमीम करके गिरफ्तार कर जांच की जा रही थी जांच के क्रम में  आज ये डेड बॉडी प्राप्त हुई है। डेड बॉडी का पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आते ही अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। इसमें जो भी शामिल है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। वहीं परिजनों के आरोप पर बोले कि यह बात सही नहीं है पहले गुमशुदगी दर्ज की गई थी ये युवती बलिकथी नियमानुसार । कार्रवाई की गई । जो प्रथम जांच अधिकारी है उसने बताया की सन्देह है कि जो आरोपी है उसके द्वारा यह घटना  कारित की गई होगी । इसी के आधार पर इसको अभियोग पंजीकृत कर के आगे की कार्यवाही की गई । विवेचना के क्रम में आज ये डेड बॉडी बरामद की गयी है। एक व्यक्ति को जेल भेजा गया है इस घटना में जो अन्य साथी है उनको पता कर गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से केजरीवाल-सोरेन के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
Bihar Hajipur में गजब कारनामा! Male Teacher Pregnant, मिल गई Maternity Leave
चुनाव नियमों में बदलाव को कांग्रेस की Supreme Court में चुनौती, क्या है पूरा मामला । National News
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules
Shimla Snowfall: शिमला में बर्फ ही बर्फ, नजारे ऐसे की चौंक जाएंगे आप #Shorts