यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट पेपर लीक मामले में एसटीएफ को सौंपी गई जांच, 24 जिलों के DIOS सस्पेंड

यूपी के 24 जिलों की दोपहर 2:00 वाली पाली की परीक्षा रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के बाकी जिलों में यथावत इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। वहीं  मामले को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। पेपर लीक मामले की जांच एसटीएफ (Special Task Force) को सौंपी हो गई है। माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने 24 जिलों के DIOS को सस्पेंड करने के निर्देश दिए है।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में नकल माफियाओं ने एक बार फिर बड़ा खेल कर के दिखाया है। बुधवार को यूपी बार्ड की कक्षा 12वीं का पेपर लीक होने का वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई है। यूपी के 24 जिलों की दोपहर 2 बजे वाली पाली की परीक्षा रद्द करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रदेश के बाकी जिलों में यथावत इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। वहीं  मामले को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। पेपर लीक मामले की जांच एसटीएफ (Special Task Force) को सौंपी दी गई है। साथ ही माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने 24 जिलों के DIOS को सस्पेंड करने के निर्देश दिए है।

इन जिलों में कैंसिल हुई परीक्षा
बता दें कि बुधवार को दोपहर दो बजे से इंटरमीडिएट की अंग्रेजी विषय की परीक्षा होनी थी। इससे पहले ही पेपर लीक होने की वजह से प्रदेश के 24 जिलों में परीक्षा रद्द कर दी गई है। इनमें आगरा, मैनपुरी, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, बागपत, बदायूं, शाहजहांपुर, उन्नाव, सीतापुर, ललितपुर, महोबा, जालौन, चित्रकूट, अंबेडकरनगर, प्रतापगढ़, गोंडा, गोरखपुर, आजमगढ़, बलिया, वाराणसी, कानपुर देहात, एटा और शामली शामिल हैं।

Latest Videos

अब इंग्लिश विषय की परीक्षा दोबारा आयोजित की जाएगी। हालांकि, अभी तक बोर्ड की तरफ से यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि परीक्षा किस तारीख पर होगी। लेकिन माना जा रहा है कि बोर्ड की तरफ से इंग्लिश विषय की परीक्षा दोबारा सभी विषयों के एग्जाम खत्म होने के बाद आयोजित की जाएगी। बोर्ड की तरफ से छात्रों के लिए इस संबंध में अगल से अधिसूचना जारी की जाएगी।

सपा ने बीजेपी पर साधा निशाना
यूपी बोर्ड परीक्षा में अंग्रेजी का पेपर लीक होने के मामले में अब समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर ट्वीट कर हमला बोला है। समाजवादी पार्टी ने ट्वीट करते हुए ल‍िखा क‍ि, ' यूपी बोर्ड परीक्षा का पेपर लीक। पिछली घटनाओं से योगी सरकार ने नहीं ली कोई सीख। बलिया में परीक्षा से पूर्व 12 वीं कक्षा का अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक होना सरकारी व्यवस्था में फैले व्यापक भ्रष्टाचार की देन है। छात्रों के भविष्य से कब तक इसी तरह होता रहेगा खिलवाड़? सीएम दें जवाब।

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट की परीक्षा रद्द, पेपर लीक की वजह से 24 जिलों में नहीं होगा एग्जाम

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा