UP Chuanav 2022: राकेश टिकैत ने जताई 70 सीटों पर बेईमानी की आशंका, अधिकारियों को लेकर कही ये बात

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शनिवार को बुलंदशहर में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर मतगणना में बेईमानी कराने की आशंका जताई। टिकैत ने आशंका जताई कि उत्तर प्रदेश में कम से कम 70 सीटें बेईमानी से जिताने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने किसानों और अन्य मतदाताओं से अपील की कि वे मतगणना से एक रात पहले से काउंटिंग वाली जगह के आसपास जुटें। अपनी निगरानी में मतगणना कराएं। और अगर उन्हें बेईमानी होती दिखे तो शांतिपूर्वक दोबारा मतगणना कराएं। 
 

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के अंतिम चरण के मतदान से पहले किसान नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मतगणना में भारी पैमाने पर धांधली की आशंका जताई है। उनका कहना है कि प्रदेश की कम से कम 70 सीटों पर हार हुए प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया जा सकता है। उन्होंने किसानों से उन जगहों की पहरेदारी करने की अपील की है,जहां वोटिंग के बाद ईवीएम रखी गई हैं। 

70 सीटों में  बेईमानी  की आशंका
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने शनिवार को बुलंदशहर में पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही। इस दौरान उन्होंने बीजेपी सरकार पर मतगणना में बेईमानी कराने की आशंका जताई। टिकैत ने आशंका जताई कि उत्तर प्रदेश में कम से कम 70 सीटें बेईमानी से जिताने की तैयारी की जा रही है। उन्होंने किसानों और अन्य मतदाताओं से अपील की कि वे मतगणना से एक रात पहले से काउंटिंग वाली जगह के आसपास जुटें। अपनी निगरानी में मतगणना कराएं। और अगर उन्हें बेईमानी होती दिखे तो शांतिपूर्वक दोबारा मतगणना कराएं। 

Latest Videos

राकेश टिकैत ने आशंका जताई कि काउंटिंग में बड़ी बेईमानी हो सकती है। उन्होंने बताया कि किसानों से कहा गया है कि वे 9 और 10 मार्च की छुट्‌टी रख कर काउंटिंग की पहरेदारी करें। टिकैत का कहना था कि अधिकारियों को हर जिले से कम से कम एक कैंडीडेट को बेईमानी से जिताने की जिम्मेदारी दी गई है.उन्होंने कहा कि इस तरह पूरे प्रदेश में कम से कम 70 प्रत्याशियों को बेईमानी से जिताया जाएगा। उन्होंने आशंका जताई कि हारे हुए प्रत्याशी को भी जीत का सर्टिफिकेट सौंपा जाएगा। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा का चुनाव 7 चरणों में कराया जा रहा है। अभी तक 6 चरणों की वोटिंग हो चुकी है। सातवें और अंतिम चरण की वोटिंग सोमवार 7 मार्च को कराई जाएगी। सभी चरण में पड़े वोटिंग की गणना एक साथ 10 मार्च को कराई जाएगी। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
तेलंगाना सरकार ने क्यों ठुकराया अडानी का 100 करोड़ का दान? जानें वजह
महाराष्ट्र में सत्ता का खेल: एकनाथ शिंदे का इस्तीफा, अगला सीएम कौन?
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना
'भविष्य बर्बाद न करो बेटा' सड़क पर उतरे SP, खुद संभाला मोर्चा #Shorts #Sambhal