UP Chunav 2022: भाजपा सांसद ने की आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तारीफ, अखिलेश ने दिया करारा जवाब

तेजस्वी सूर्या ने गुरुवार को ट्विटर पर समाजवादी पार्टी के शासन में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का एक वीडियो शेयर कर लिखा था कि योगी जी के एक्सप्रेसवे प्रदेश में लखनऊ से कन्नौज तक। साथ ही यूपी योगी है योगी हैजटैग शेयर किया था। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 18, 2022 5:35 AM IST

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi adityanath) को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे बनाने का श्रेय देने के लिए भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या को आड़े हाथ लिया। तेजस्वी सूर्या के ट्वीट का जवाब देते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि चिराग तले अंधेरा तो सुना था। भाजपाइयों के अज्ञान को देखकर तो ये कहा जा सकता है कि 'सूर्या' मतलब सूर्य तले अंधेरा है। जिस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे की तारीफ के पुल ये बांध रहे हैं, इन्हें मालूम होना चाहिए वो अनुपयोगी जी ने नहीं, हमने बनवाया था। देखना कहीं ये भी तो उद्घाटन नहीं कर गये।

तेजस्वी सूर्या ने गुरुवार को ट्विटर पर समाजवादी पार्टी के शासन में बने आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे का एक वीडियो शेयर कर लिखा था कि योगी जी के एक्सप्रेसवे प्रदेश में लखनऊ से कन्नौज तक। साथ ही यूपी योगी है योगी हैजटैग शेयर किया था। 

वहीं, इससे पहले अखिलेश यादव ने सीएम योगी के झांसी दौरे को लेकर तंज कसा था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि झांसी में शयन कर रहे बाबाजी का ध्यान रखें, कहीं वो सपने में उठकर उस हवा-हवाई झांसी-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर या झांसी मेट्रो में विचरण करने न चले जाएं, जिसका झूठा वादा उन्होंने मुख्यमंत्री बनने के बाद झांसी से किया था। इस बार बुंदेलखंड की जनता इन धोखा देनेवालों को खंड-खंड कर देगी।

भाजपा सरकार में सिर्फ बजरंगबली, बाहुबली नहीं
उधर, गुरुवार को गृह मंत्री अमित शाह ने सपा के गढ़ में अखिलेश यादव पर जमकर बरसे। इस दौराना उन्होंने कहा कि भाजपा के राज में उत्तर प्रदेश में अब कोई बाहुबली नहीं है, अगर कोई है तो वह सिर्फ बजरंगबली है। कहा कि भजपा सरकार में सारे माफिया और बाहुबली जेल में हैं। अगर सपा की सरकार आई तो जेल में बाहुबली सैफई में नाच गाना देखेंगे। 

अखिलेश पर कसा तंज
अखिलेश पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि अखिलेश पहले कोविड वैक्सीन को मोदी वैक्सीन बताते थे, लेकिन बाद में खुद भी वैक्सीन लगवा ली। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार की जन कल्याणकारी योजनाएं जैसे स्वच्छ भारत मिशन, सौभाग्य, उज्ज्वला, किसान सम्मान निधि को भी गिनाया। कोरोना काल में दो साल तक निशुल्क राशन मिलने की बात भी उन्होंने दोहराई।

Share this article
click me!