UP Chunav 2022: बलिया के रट्टू चक गांव में बसपा समर्थकों पर हमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Published : Feb 28, 2022, 04:26 PM IST
UP Chunav 2022: बलिया के रट्टू चक गांव में बसपा समर्थकों पर हमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला

सार

फेफना थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने सोमवार को बताया कि बसपा समर्थक दीपक भारती की शिकायत पर रविवार रात्रि फेफना थाने में सात नामजद व 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की मारपीट, बलवा, लूट, अपशब्द व धमकी देने के साथ ही अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धारा में मामला दर्ज किया गया है। 

बलिया: फेफना थाना क्षेत्र के रट्टू चक गांव में बहुजन समाज पार्टी के समर्थकों पर हमले का मामला सामने आया है जिसमें पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दो लोगों को हिरासत लिया है। दूसरी तरफ प्रदेश के खेल मंत्री और फेफना विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्‍मीदवार उपेंद्र तिवारी ने भी इसी गांव में अपने बड़े भाई और समर्थकों पर सपा कार्यकर्ताओं द्वारा हमला करने का आरोप लगाया है। फेफना विधानसभा क्षेत्र में छठे चरण में तीन मार्च को मतदान होना है। फेफना थाना प्रभारी सुनील तिवारी ने सोमवार को बताया कि बसपा समर्थक दीपक भारती की शिकायत पर रविवार रात्रि फेफना थाने में सात नामजद व 15 अज्ञात लोगों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की मारपीट, बलवा, लूट, अपशब्द व धमकी देने के साथ ही अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की सुसंगत धारा में मामला दर्ज किया गया है। 

उन्होंने बताया कि पुलिस फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। शिकायत में बसपा समर्थक दीपक भारती ने उल्लेख किया है कि वह बसपा प्रमुख मायावती के आजमगढ़ कार्यक्रम को लेकर अपने दरवाजे के बाहर कुछ लोगों के साथ बैठकर तैयारी कर रहे थे कि तभी लाठी डंडे व धारदार हथियार से लैस होकर हमला किया गया। उत्तर प्रदेश के खेलकूद मंत्री उपेन्द्र तिवारी ने रविवार को पत्रकारों को बताया कि फेफना थाना क्षेत्र के रट्टू चक गांव में उनके बड़े भाई दिनेश तिवारी भाजपा समर्थकों के साथ जन सम्पर्क कर रहे थे कि बसपा समर्थकों पर हमले की घटना को अंजाम देने के बाद सपा कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने उनके बड़े भाई पर भी हमला कर दिया तथा उनके वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया। उन्‍होंने आरोप लगाया कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की कल फेफना विधानसभा क्षेत्र के चितबड़ागांव में विशाल चुनावी सभा में उमड़ी भीड़ से बौखला कर सपा कार्यकर्ताओं ने दहशत फैलाने की नियत से हमला कर दिया जिसमें उनके बड़े भाई दिनेश तिवारी, भाजपा कार्यकर्ता छोटू पांडेय, दिनेश तिवारी, अभिजीत पांडेय, अशोक कुमार पांडेय घायल हो गये। मंत्री ने इस मामले में सपा कार्यकर्ताओं पर कार्रवाई न होने पर 24 घंटे के बाद सड़क पर आकर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। 

थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले की भी पुलिस छानबीन कर रही है। उधर इस मामले में सोमवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी प्रसारित हुआ जिसमें कुछ लोग भाजपा समर्थकों पर मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए धन वितरित करने का आरोप लगा रहे हैं। इसको लेकर दोनों पक्षों में झड़प हो गई। सपा के जिला प्रवक्ता सुशील पांडेय ने खेल मंत्री के आरोप को निराधार करार देते हुए आरोप लगाया है कि मंत्री तिवारी ने प्रायोजित हमला कराया है। उन्‍होंने दावा किया कि मंत्री अपनी हार को देखकर बौखला गये हैं तथा सपा पर अनर्गल आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना में सपा के किसी कार्यकर्ता की कोई भूमिका नहीं है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में कोडीन कफ सिरप पर सबसे बड़ी कार्रवाई: 128 FIR, हजारों बोतलें जब्त, एसआईटी गठित
सावधान! काशी विश्वनाथ मंदिर में इस तरह हो रही थी अवैध वसूली, 7 लोग पकड़े गए