UP Chunav 2022: स्वामी प्रसाद पर हुए हमले पर केशव मौर्य बोले- सहानुभूति लेने के लिए लगा रहे अनर्गल आरोप

Published : Mar 02, 2022, 01:03 PM IST
UP Chunav 2022: स्वामी प्रसाद पर हुए हमले पर केशव मौर्य बोले- सहानुभूति लेने के लिए लगा रहे अनर्गल आरोप

सार

केशव मौर्य ने कहा कि सारा रिजल्ट 10 तारीख को सामने आ जाएगा। फाजिलनगर के साथ कुशीनगर की भी सारी सीटें बीजेपी जीत रही है। पूरे प्रदेश में प्रचंड बहुमत से बीजेपी जीत रही है। जो पराजय के द्वार पर खड़ा रहता है, वो इसी तरह की बात करता है और अनर्गल आरोप लगाने का प्रयास करता है, जिससे सहानुभूति मिल सके। 

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (एसपी) गठबंधन की ओर से फाजिलनगर सीट से चुनाव लड़ रहे उत्तर प्रदेश के पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के काफिले पर मंगलवार को हुए हमले के बाद से राजनीति तेज हो गई है। घटना को लेकर बीजेपी और एसपी के बीच वार-पलटवार का दौर जारी है। अब इस मामले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया सामने भी आई है। केशव ने कहा कि हार की पराजय पर खड़ा व्यक्ति इसी तरह के अनर्गल आरोप लगाता है। वहीं, केशव मौर्य ने इस मामले को लेकर एसपी चीफ अखिलेश यादव पर भी तंज कसा है। 

उन्होंने कहा कि सारा रिजल्ट 10 तारीख को सामने आ जाएगा। फाजिलनगर के साथ कुशीनगर की भी सारी सीटें बीजेपी जीत रही है। पूरे प्रदेश में प्रचंड बहुमत से बीजेपी जीत रही है। जो पराजय के द्वार पर खड़ा रहता है, वो इसी तरह की बात करता है और अनर्गल आरोप लगाने का प्रयास करता है, जिससे सहानुभूति मिल सके। 

एसपी चीफ अखिलेश यादव पर हमला बोलते हुए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद ने कहा कि बीजेपी फिजिकली हमला नहीं करती है. अपने तंत्र और काम से मतदान प्रक्रिया के तहत लड़ती है। अखिलेश यादव जी हारे हुए सेनापति हैं, लंदन जाने की तैयारी कर रहे हैं। बता दें कि खलवा पट्टी गांव में यह घटना तब हुई, जब स्वामी प्रसाद मौर्य का काफिला चुनाव प्रचार करने निकला था। घटना में करीब एक दर्जन गाड़ियों के शीशे टूटने की खबर मिली थी।

स्वामी प्रसाद मौर्य ने लगाया बीजेपी पर हमले का आरोप
घटना को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा था कि निर्वाचन अधिकारी के द्वारा निर्धारित रूट मार्ग से समाजवादी पार्टी का चुनावी रोड शो हो रहा था, जिसमें एक सुनियोजित साजिश के तहत भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने लाठी, डंडा, हथियार और पत्थर की गिट्टी से व्यवस्थित होकर सामूहिक रूप से हमला किया। इसमें मेरी गाड़ी भी बुरी तरह टूट गई है। मेरे ड्राइवर का कान फट गया है। सैकड़ों कार्यकर्ताओं को बुरी तरह से दौड़ा-दौड़ा कर मारा है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर