UP Chunav 2022: राजाभैया और अखिलेश यादव के बीच बढ़ती जा रही दूरियां, ये रही वजह

कुंडा विधानसभा में रविवार को हुए मतदान को लेकर जनसत्ता दल व सपा कार्यकर्ताओं के बीच क्षेत्र में जहां रार छिड़ी है, वहीं प्रदेश की सियासत के कद्दावर नेताओं के बीच भी सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है।

लखनऊ: प्रतापगढ़ की कुंडा सीट के चुनाव को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव व जनसत्ता दल अध्यक्ष रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया के बीच तत्खी बढ़ती जा रही है। एक ओर राजा भैया व सपा प्रत्याशी गुलशन यादव एक दूसरे पर मुकदमा दर्ज करवा चुके हैं, वहीं मंगलवार को अखिलेश यादव व राजा भैया के बीच ट्वीट वार शुरू हो गया है। राजा भैया ने मंगलवार को ट्वीट कर अखिलेश यादव के ट्वीट के जवाब में कहा- आदरणीय अखिलेश जी आप एक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वरिष्ठ राजनेता भी, उक्त वीडियो 2019 के चुनाव का हरियाणा का है। जिसे आप कुंडा का बता कर चुनाव निरस्त कराने की मांग कर रहे हैं, राजनीति में इतनी घृणा अच्छी नहीं  होती। उन्होंने अखिलेश यादव के ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया।

कुंडा विधानसभा में रविवार को हुए मतदान को लेकर जनसत्ता दल व सपा कार्यकर्ताओं के बीच क्षेत्र में जहां रार छिड़ी है, वहीं प्रदेश की सियासत के कद्दावर नेताओं के बीच भी सोशल मीडिया पर जंग छिड़ गई है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार की शाम ट्विटर पर एक वीडियो डालते हुए लिखा कि कुंडा में बूथ पर उपस्थित किसी दल के अवांछित व्यक्ति द्वारा सरेआम वोटों का बटन दबाया जा रहा है। इसे संज्ञान में लेते हुए चुनाव पर्यवेक्षक निर्वाचन आयोग से कुंडा का चुनाव रद्द करने की अपील करें। साथ ही दोषी व्यक्ति को चिह्नित कर तत्काल गिरफ्तार करवाएं।

Latest Videos

सोशल मीडिया पर अखिलेश यादव का यह ट्वीट तेजी से वायरल होने लगा। प्रशासन भी इसकी हकीकत खंगालने में जुट गया। पुलिस की ओर से वीडियो को लेकर अपना पक्ष रखते हुए हरियाणा का बताया गया था। सियासी माहौल गरमाने पर  कुंडा के विधायक रघुराज प्रताप सिंह ने सपा मुखिया अखिलेश यादव को रिट्वीट किया। उन्होंने लिखा, आप एक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और वरिष्ठ राजनेता भी, उक्त वीडियो 2019 के चुनाव का हरियाणा का है। जिसे आप कुंडा का बताकर चुनाव निरस्त करने की मांग कर रहे हैं। राजनीति में इतनी घृणा भी अच्छी नहीं होती। 

यूं शुरू हूईं दूरियां
राजा भैया और अखिलेश यादव के बीच दूरिया हाल के दिनों में तब सामने आईं जब समाजवादी पार्टी ने कुंडा से उनके कभी करीबी रहे गुलशन यादव को चुनाव में टिकट दे दिया। इसके बाद से ही चर्चा हो गई थी कि कुंडा के चुनाव में कड़ी टक्कर होगी। यह तपिश और भी तब बढ़ गई जब कुछ दिन पहले एक रैली में अखिलेश यादव ने टिप्पणी कर दी कि कुंडा में इस बार कुंडी लगा दी जाएगी। इसके जवाब में भी राजा भैया का एक चुनावी सभा में अखिलेश को बिना नाम लिए चुनौती देता हुआ वीडियो वायरल हुआ।  पलटवार करते हुए राजा भैया ने कहा था कि कुंडा हमेशा कुंडा ही रहेगा, धरती पर कोई भी कुंडा पर कुंडी नहीं लगा सकता है। बाद में मतदान के दिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी गुलशन यादव के काफिले पर हमला हुआ और दोनों ओर से एक दूसरे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई।

बूथ कैप्चरिंग को लेकर ट्वीट करने वाले पर मुकदमा
27 फरवरी को कुंडा विधानसभा क्षेत्र में बूथ कैप्चरिंग का मामला ट्वीट करने के मामले में नगर कोतवाल रवींद्रनाथ राय की तहरीर पर कोतवाली में नरेंद्र यादव नाम के व्यक्ति के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

UP Chunav 2022: BJP सांसद संघमित्रा मौर्या और बेटे अशोक समेत 24 पर FIR दर्ज

Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
Ayodhya: रामलला बनेंगे दूल्हा, नेपाल में होगा विवाह
Astro Tips: धन लाभ के लिए घर में रोज कहां लगाएं 1 दीपक?
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम