UP Chunav 2022: जौनपुर में मुलायम सिंह को देख भीड़ हुई बेकाबू, जनता से की खुद के सम्मान की उम्मीद

Published : Mar 04, 2022, 04:09 PM IST
UP Chunav 2022: जौनपुर में मुलायम सिंह को देख भीड़ हुई बेकाबू, जनता से की खुद के सम्मान की उम्मीद

सार

मुलायम सिंह यादव जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उनके अगल-बगल सुरक्षा कर्मी आ जाते थे। उन्होंने एनएसजी सुरक्षा कर्मियों को फटकार लगाते ही मंच के चारों तरफ से हटने का निर्देश दिया और कहा कि हमें जनता से मुखातिब होने दीजिए। जनता ही मेरे लिए सम्मान सब कुछ है। उपस्थित नेताओं और नौजवानों का जोश बढ़ाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जिस भरोसे से आया हूं उसी भरोसे से जनता से उम्मीद करूंगा कि मेरे आने का सम्मान रखेंगे।

जौनपुर: समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता फिर बेकाबू हुए हैं। पहले जौनपुर और फिर मऊ में सपाइयों को रोकने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। जौनपुर में तो मुलायम सिंह यादव को खुद डांटना पड़ा। मैनपुरी के करहल में अखिलेश यादव के लिए जनसभा करने के बाद मुलायम सिंह यादव ने शुक्रवार को जौनपुर की मल्हनी सीट पर प्रचार किया। इस दौरान उनके साथ अखिलेश यादव भी रहे।

मुलायम के भाषण के दौरान ही सपाई बैरियर तो लांघकर डी में घुसने का प्रयास करने लगे। भारी भीड़ के कारण पीछे से आ रहे दबाव ने स्थिति बुरी तरह बिगाड़ दी तो मुलायम को भाषण रोकर कहना पड़ा कि ऐ यहां सब क्यों आ रहे हैं। कई बार मुलायम के दाईं तरफ से भी उन्हें देखने के लिए भीड़ ने दबाव बनाना शुरू किया तो मुलायम ने डांटते हुए सभी को पीछे रहने की ताकीद कराई। 

'सब का सम्मान होगा प्रदेश का विकास होगा'
जनसभा में लोगों के उत्साह को देखकर सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने  15 मिनट के भाषण के बाद दोबारा मंच से उठे और पांच मिनट का भाषण दिया। उन्होंने कहा कि सरकार बनी तो महिला युवा नौजवान बुजुर्ग सबको उचित सुविधा संसाधन मुहैया कराए जाएंगे। बुजुर्ग महिला पुरुष को पेंशन दिया जाएगा और नौजवान शिक्षा व्यवस्था छात्रवृत्ति की व्यवस्था लैपटॉप मोबाइल दिए जाएंगे। सब का सम्मान होगा प्रदेश का विकास होगा।

मुलायम बोले- मेरे आने का सम्मान रखिएगा
मुलायम सिंह यादव जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान उनके अगल-बगल सुरक्षा कर्मी आ जाते थे। उन्होंने एनएसजी सुरक्षा कर्मियों को फटकार लगाते ही मंच के चारों तरफ से हटने का निर्देश दिया और कहा कि हमें जनता से मुखातिब होने दीजिए। जनता ही मेरे लिए सम्मान सब कुछ है। उपस्थित नेताओं और नौजवानों का जोश बढ़ाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं जिस भरोसे से आया हूं उसी भरोसे से जनता से उम्मीद करूंगा कि मेरे आने का सम्मान रखेंगे।

किसानों को देनी होगी सुविधा- मुलायम सिंह यादव
मल्हनी से सपा प्रत्याशी लकी यादव के पक्ष में प्रचार करने आए मुलायम सिंह यादव ने कहा कि देश का विकास करना है तो किसानों को सुविधा देनी होगी और नौजवान के बारे में सोचना होगा। लकी यादव ने किसान गरीब की बात की है उन्हें जीताकर सहयोग करें।

सपा नेता ने कहा कि हिंसा, अत्याचार, जाति के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सपा की सरकार आई तो सभी इंसानों को साथ लेकर चलेंगे। लोगों को समाजवादी पार्टी से बड़ी उम्मीद है। उन्होंने सभा में आए लोगों से अपील की है कि संकल्प करके जाना है, सपा को जिताना है। 
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सहारनपुर: रात 2:30 बजे नंगे पांव निकली महिला, सुबह नहर में मिली नग्न लाश
अयोध्या में CM योगी ने महंत रामविलास वेदांती जी को दी श्रद्धांजलि, रामजन्मभूमि आंदोलन में योगदान को किया नमन