UP Chunav 2022: केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल को दी गई जेड कैटेगरी की सुरक्षा, काफिले पर हुआ था हमला

Published : Feb 16, 2022, 03:52 PM IST
UP Chunav 2022: केंद्रीय मंत्री एसपी बघेल को दी गई जेड कैटेगरी की सुरक्षा, काफिले पर हुआ था हमला

सार

मंगलवार शाम को बघेल के काफिले पर हमला हुआ था। लाठी-डंडों से लैस लोगों ने उन पर हमला कर दिया था। ये हमला उस वक्त हुआ जब बघेल पैरार शाहपुर में प्रचार से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि अतिकुल्लापुर गांव के पास कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया था। बघेल ने दावा किया कि सैकड़ों लोगों ने उनकी गाड़ियों पर लाठी और डंडों से हमला किया। 

लखनऊ: केंद्रीय मंत्री और मैनपुरी जिले की करहल सीट से भाजपा उम्मीदवार एसपी बघेल को जेड कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। मंगलवार को चुनाव प्रचार के दौरान बघेल पर हुए हमले के बाद उन्हें ये सुरक्षा दी गई है। सीआईएसएफ के जवान बघेल की सुरक्षा करेंगे।

गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक बघेल को 11 फरवरी से केंद्र सरकार की तरफ से सशस्त्र बल की सुरक्षा दी गई थी। अब उन्हें जेड कैटेगरी की सुरक्षा भी उपलब्ध कराई गई है। पुलिस बघेल के काफिले पर हुए हमले की जांच कर रही है।

बघेल के काफिले पर हुआ था हमला
गौरतलब है कि मंगलवार शाम को बघेल के काफिले पर हमला हुआ था। लाठी-डंडों से लैस लोगों ने उन पर हमला कर दिया था। ये हमला उस वक्त हुआ जब बघेल पैरार शाहपुर में प्रचार से लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि अतिकुल्लापुर गांव के पास कुछ लोगों ने उनके काफिले पर पथराव कर दिया था। बघेल ने दावा किया कि सैकड़ों लोगों ने उनकी गाड़ियों पर लाठी और डंडों से हमला किया। एसपी सिंह बघेल ने एसपी मैनपुरी को फोन कर हमले की सूचना दी थी। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले हमलावर फरार हो गए।

भाजपा ने अखिलेश यादव पर लगाया हमला कराने का आरोप
भाजपा नेताओं ने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर हमला कराने का आरोप लगाया है। बता दें कि अखिलेश यादव भी करहल सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने आरोप लगाया कि अखिलेश ने चुनाव में हार के डर से ये हमला करवाया। वहीं, यूपी भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने कहा है कि अखिलेश यादव हार की कगार पर खड़े हैं, इसीलिए हमला करवाया गया है।
UP Chunav 2022: माया का अखिलेश पर वार, कहा- स्वार्थ के खातिर टेक रहे माथा
 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

क्या है काशी तमिल संगमम 4.0: ऐतिहासिक थी तमिलनाडु के किसानों की एंट्री
Lucknow Weather Today: यूपी में शीतलहर, अगले 3 दिन ठंड से राहत की उम्मीद नहीं