BJP में वापसी पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य- हार का मंथन करेंगे लेकिन बीजेपी कभी नहीं जाएंगे

Published : Mar 11, 2022, 04:03 PM IST
BJP में वापसी पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य- हार का मंथन करेंगे लेकिन बीजेपी कभी नहीं जाएंगे

सार

योगी आदित्यनाथ सरकार में श्रम और सेवायोजन मंत्री रह चुके समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें बीजेपी के सुरेंद्र कुशवाहा ने हराया है। अपनी हार को लेकर मौर्य ने कहा कि 85-15 की लड़ाई हम हार गए।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य इस बार खुद भी चुनाव हार गए हैं। 

योगी आदित्यनाथ सरकार में श्रम और सेवायोजन मंत्री रह चुके समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें बीजेपी के सुरेंद्र कुशवाहा ने हराया है। अपनी हार को लेकर मौर्य ने कहा कि 85-15 की लड़ाई हम हार गए। चुनाव हारे हैं, लेकिन हौसला नहीं हारे। दूसरों के मुद्दों को लेकर हम ने बगावत की है, जो आज भी मुद्दे हैं और हम उन्हें लोगों के बीच फिर से ले जाएंगे। बीजेपी में वापस लौटने को लेकर कहा कि हार का मंथन करेंगे, लेकिन बीजेपी कभी नहीं जाएंगे। 

वहीं बेटी संघमित्रा को लेकर मौर्य ने कहा कि सबको अपने मन से पार्टी और विचाराधारा चुनने का अधिकार है लेकिन अगर कोई मेरी यात्रा में शरीक होना चाहेगा तो उसका स्वागत है। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ जाने की बात को भी खारिज करते हुए कहा कि बीएसपी के साथ जाने का तो सवाल ही नहीं है, मायावती अब खत्म हो गई हैं। 

स्वामी प्रसाद मौर्य पिछली बार यूपी की पड़रौना विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर जीते थे. लेकिन, इस बार चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पाला बदलकर न सिर्फ बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थामा बल्कि पड़रौना सीट भी छोड़कर फाजिलनगर से चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन, चुनाव में स्वामी प्रसाद मौर्य को हार का सामना करना पड़ा।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Kabaddi League में नई एंट्री! सपना चौधरी बनीं JD नोएडा निंजाज़ की ब्रांड एंबेसडर
UP में अब एक और Expressway पर हुआ Accident, फॉर्च्यूनर में बैठे 4 लोगों की मौत