BJP में वापसी पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य- हार का मंथन करेंगे लेकिन बीजेपी कभी नहीं जाएंगे

योगी आदित्यनाथ सरकार में श्रम और सेवायोजन मंत्री रह चुके समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें बीजेपी के सुरेंद्र कुशवाहा ने हराया है। अपनी हार को लेकर मौर्य ने कहा कि 85-15 की लड़ाई हम हार गए।

Asianet News Hindi | Published : Mar 11, 2022 10:33 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का साथ छोड़कर समाजवादी पार्टी (एसपी) में शामिल होने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य इस बार खुद भी चुनाव हार गए हैं। 

योगी आदित्यनाथ सरकार में श्रम और सेवायोजन मंत्री रह चुके समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार स्वामी प्रसाद मौर्य को कुशीनगर जिले की फाजिलनगर विधानसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा है। उन्हें बीजेपी के सुरेंद्र कुशवाहा ने हराया है। अपनी हार को लेकर मौर्य ने कहा कि 85-15 की लड़ाई हम हार गए। चुनाव हारे हैं, लेकिन हौसला नहीं हारे। दूसरों के मुद्दों को लेकर हम ने बगावत की है, जो आज भी मुद्दे हैं और हम उन्हें लोगों के बीच फिर से ले जाएंगे। बीजेपी में वापस लौटने को लेकर कहा कि हार का मंथन करेंगे, लेकिन बीजेपी कभी नहीं जाएंगे। 

Latest Videos

वहीं बेटी संघमित्रा को लेकर मौर्य ने कहा कि सबको अपने मन से पार्टी और विचाराधारा चुनने का अधिकार है लेकिन अगर कोई मेरी यात्रा में शरीक होना चाहेगा तो उसका स्वागत है। उन्होंने बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) के साथ जाने की बात को भी खारिज करते हुए कहा कि बीएसपी के साथ जाने का तो सवाल ही नहीं है, मायावती अब खत्म हो गई हैं। 

स्वामी प्रसाद मौर्य पिछली बार यूपी की पड़रौना विधानसभा सीट से बीजेपी के टिकट पर जीते थे. लेकिन, इस बार चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पाला बदलकर न सिर्फ बीजेपी छोड़ समाजवादी पार्टी का दामन थामा बल्कि पड़रौना सीट भी छोड़कर फाजिलनगर से चुनाव लड़ रहे थे. लेकिन, चुनाव में स्वामी प्रसाद मौर्य को हार का सामना करना पड़ा।

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर