अनुप्रिया पटेल ने नव निर्वाचित विधायकों को दिया एकजुटता का संदेश, कहा- बिना भेदभाव करें जनता की सेवा

पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को यहां कैंप कार्यालय में नव निर्वाचित विधायकों के साथ हुई बैठक में यह निर्देश दिए हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ अपने संसदीय अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वे अपने वक्तव्य व व्यवहार से विधानसभा के सदन में पार्टी की नीतियों को मजबूती से रखें।

Asianet News Hindi | Published : Mar 12, 2022 4:04 AM IST

लखनऊ: अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने पार्टी के नव निर्वाचित विधायकों को बिना भेदभाव के जनता की सेवा करने के साथ ही बेवजह बयानबाजी की प्रवृत्ति और व्यवहार में बदलाव लाने की नसीहत दी है। उन्होंने सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय होकर जनता की समस्याओं के प्रति संवेदनशीलता के काम करने का निर्देश देते हुए कहा कि चुनाव जीतने के दंभ में आकर कोई ऐसा काम न करें, जिससे जनता-जनार्दन के बीच सरकार और पार्टी की छवि खराब हो।

पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष शुक्रवार को यहां कैंप कार्यालय में नव निर्वाचित विधायकों के साथ हुई बैठक में यह निर्देश दिए हैं। उन्होंने नवनिर्वाचित विधायकों के साथ अपने संसदीय अनुभव को साझा करते हुए कहा कि वे अपने वक्तव्य व व्यवहार से विधानसभा के सदन में पार्टी की नीतियों को मजबूती से रखें। उन्होंने सभी विधायकों से एकजुटता दिखाते हुए सदन में गरीब आदिवासी, दलित, किसान व पिछड़ों की समस्याओं को मजबूती से रखने को कहा। उन्होंने कहा कि विधायक जब पांच साल तक अपने-अपने क्षेत्र में सक्रिय रहेंगे तभी उनेक विस क्षेत्र का विकास होगा।

Latest Videos

इससे पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष ने नवनिर्वाचित सभी विधायकों को सम्मानित किया। इसके बाद उन्होंने पार्टी की सभी कमेटियों को भंग करने और अप्रैल के पहले सप्ताह में नई कमेटी के गठन की घोषणा किया। इस मौके पर पार्टी कार्यकारी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशीष पटेल समेत सभी विधायक व प्रदेश पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
दंतेवाड़ा में 28 नक्सलियों का एनकाउंटर, मुख्यमंत्री ने कहा- ये डबल इंजन सरकार का कमाल
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
'घंटा-शंख से परेशानी है तो कान बंद कर लो', Yogi ने किसे बताया चंड-मुंड और महिषासुर