UP Chunav 2022: चंदौली में BJP प्रत्याशी ने सपा पर लगाया हमले का आरोप, चुनाव आयोग से की शिकायत

उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के अलीनगर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले जफरपुर गांव का है। यहां पर भाजपा के प्रत्याशी रमेश जायसवाल की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों द्वारा हमला किया गया, जिसके निशान देखें जा सकते हैं। दरअसल, चंदौली के मुगलसराय विधानसभा सीट से रमेश जायसवाल भाजपा के प्रत्याशी हैं। चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने से थोड़ी देर पहले अली नगर कोतवाली क्षेत्र के जफर पुरवा गांव में जनसंपर्क के लिए जा रहे थे। 

चंदौली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) के अंतिम चरण के लिए चुनाव प्रचार थम गया है. लेकिन चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने से ऐन पहले उत्तर प्रदेश के चंदौली (Chandauli) में भाजपा प्रत्याशी (Attacked On BJP Candidate ) के काफिले के ऊपर अज्ञात हमलावरों द्वारा हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। भाजपा प्रत्याशी और भाजपा के बड़े नेताओं का आरोप है कि हमलावर समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग थे। इस मामले में केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय भारत निर्वाचन आयोग से इस पूरे मामले पर संज्ञान लेने की अपील की है। 

जानकारी के मुताबिक मामला उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के अलीनगर थाना क्षेत्र में पड़ने वाले जफरपुर गांव का है। यहां पर भाजपा के प्रत्याशी रमेश जायसवाल की गाड़ी पर अज्ञात हमलावरों द्वारा हमला किया गया, जिसके निशान देखें जा सकते हैं। दरअसल, चंदौली के मुगलसराय विधानसभा सीट से रमेश जायसवाल भाजपा के प्रत्याशी हैं। चुनाव प्रचार की समय सीमा समाप्त होने से थोड़ी देर पहले अली नगर कोतवाली क्षेत्र के जफर पुरवा गांव में जनसंपर्क के लिए जा रहे थे। इस जनसंपर्क कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्रनाथ पांडेय को भी शामिल होना था। भाजपा प्रत्याशी रमेश जायसवाल का आरोप है कि वह और उनके समर्थक अभी गांव से बाहर ही पहुंचे थे, तभी सैकड़ों की तादाद में लड़कों ने उनके काफिले पर हल्ला बोल दिया। और गाली गलौज देते हुए न सिर्फ उनकी गाड़ियों को निशाना बनाया बल्कि उनके ऊपर भी जानलेवा हमला किया।

Latest Videos

चुनाव आयोग कार्रवाई की मांग
रमेश जायसवाल ने आरोप लगाते हुए यह भी बताया कि हमलावर समाजवादी पार्टी से जुड़े लोग थे। उन्होंने कहा कि सभी के हाथों में समाजवादी पार्टी के झंडे थे। हमलावरों के हमले में रमेश जायसवाल के काफिले की गाड़ियों को नुकसान पहुंचा है। उधर इस मामले में चंदौली के सांसद और केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने पूरे प्रकरण की निंदा की है और निर्वाचन आयोग से इस पूरे प्रकरण पर कार्रवाई करने की मांग की है। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
केजरीवाल, आतिशी और अखिलेश यादव ने भी मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि #Shorts
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
LIVE🔴:आप ने कांग्रेस को दिया सिर्फ 24 घंटे का समय | AAP | Atishi | Sanjay Singh |
Manmohan Singh Death News: जुड़े हाथ, भावुक चेहरा... मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन को पहुंचे PM Modi