
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election 2022) की योगी सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी (Ayush Minister Dharam Singh Saini) भी BJP को झटका दे दिया है। धर्म सिंह सैनी ने सरकार की ओर से मिले आवास और सिक्योरिटी को वापस किया इसके बाद शाम होते- होते इस्तीफा भी सामने आ गया। सैनी उनके दोनों फोन नंबर भी सुबह से स्विच ऑफ रखे हुए थे। साथा ही बता दें कि औरैया बिधूना सीट से विधायक विनय शाक्य ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है।
धर्म सिंह सैनी भी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya ) के बेहद करीबी माने जाते हैं। हालांकि बुधवार को ही सोशल मीडिया पर धर्म सिंह सैनी का इस्तीफ़ा वायरल होने के बाद उन्होंने कहा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य मेरे बड़े भाई हैं और बड़े भाई रहेंगे। उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, इसकी जानकारी नहीं है। पता चला है कि जो उन्होंने सपा में जाने वालों की सूची दी है, उसमें मेरा भी नाम है, उन्होंने यह मेरे से पूछे बिना किया, जो गलत किया। मैं इसका खंडन करता हूं. मैं भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगा।
मंत्री सैनी के साथ अखिलेश ने फोटो ट्वीट की
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि सामाजिक न्याय के एक और योद्धा डॉ. धर्म सिंह सैनी जी के आने से, सबका मेल-मिलाप-मिलन करानेवाली हमारी सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति को और भी उत्साह व बल मिला है। सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! बाइस में समावेशी-सौहार्द की जीत निश्चित है!
विधायक धर्म सिंह सैनी और विनय शाक्य ने इस्तीफा दे दिया है। धर्म सिंह सैनी की अखिलेश यादव के साथ मुलाकात की तस्वीर भी सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक सैनी नकुड़ विधानसभा सीट से विधायक हैं और यह सीट मुस्लिम बाहुल्य है। वे दो बार से अनुसूचित जाति और सैनी वोटों के गठजोड़ से महज 4 हजार के अंतर से जीत रहे थे। अखिलेश के साथ आने के दांव से उनकी नजर अब मुस्लिम वोटों पर भी है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।