आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी ने दिया इस्तीफा, बीजेपी छोड़ने वाले ये तीसरे मंत्री

जानकारी के मुताबिक धर्म सिंह सैनी ने सरकार की ओर से मिले आवास और सिक्योरिटी को वापस कर दिया है। उनके दोनों फोन नंबर भी सुबह से स्विच ऑफ बताए जा रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे भी जल्द ही बड़ी खबर दे सकते हैं। साथा ही बता दें कि औरैया बिधूना सीट से विधायक विनय शाक्य ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (UP Assembly Election 2022) की योगी सरकार के आयुष मंत्री धर्म सिंह सैनी (Ayush Minister Dharam Singh Saini) भी BJP को झटका दे दिया है।  धर्म सिंह सैनी ने सरकार की ओर से मिले आवास और सिक्योरिटी को वापस किया इसके बाद शाम होते- होते इस्तीफा भी सामने आ गया। सैनी उनके दोनों फोन नंबर भी सुबह से स्विच ऑफ रखे हुए थे।  साथा ही बता दें कि औरैया बिधूना सीट से विधायक विनय शाक्य ने भी बीजेपी से इस्तीफा दे दिया है। 

धर्म सिंह सैनी भी स्वामी प्रसाद मौर्य (Swami Prasad Maurya ) के बेहद करीबी माने जाते हैं। हालांकि बुधवार को ही सोशल मीडिया पर धर्म सिंह सैनी का इस्तीफ़ा वायरल होने के बाद उन्होंने कहा था कि स्वामी प्रसाद मौर्य मेरे बड़े भाई हैं और बड़े भाई रहेंगे। उन्होंने इस्तीफा क्यों दिया, इसकी जानकारी नहीं है। पता चला है कि जो उन्होंने सपा में जाने वालों की सूची दी है, उसमें मेरा भी नाम है, उन्होंने यह मेरे से पूछे बिना किया, जो गलत किया। मैं इसका खंडन करता हूं. मैं भाजपा में हूं और भाजपा में ही रहूंगा।

Latest Videos

मंत्री सैनी के साथ अखिलेश ने फोटो ट्वीट की
अखिलेश यादव ने ट्वीट कर कहा कि सामाजिक न्याय के एक और योद्धा डॉ. धर्म सिंह सैनी जी के आने से, सबका मेल-मिलाप-मिलन करानेवाली हमारी सकारात्मक और प्रगतिशील राजनीति को और भी उत्साह व बल मिला है। सपा में उनका ससम्मान हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन! बाइस में समावेशी-सौहार्द की जीत निश्चित है! 

विधायक धर्म सिंह सैनी और विनय शाक्य ने इस्तीफा दे दिया है। धर्म सिंह सैनी की अखिलेश यादव के साथ मुलाकात की तस्वीर भी सामने आ गई है। रिपोर्ट के मुताबिक सैनी नकुड़ विधानसभा सीट से विधायक हैं और यह सीट मुस्लिम बाहुल्य है। वे दो बार से अनुसूचित जाति और सैनी वोटों के गठजोड़ से महज 4 हजार के अंतर से जीत रहे थे। अखिलेश के साथ आने के दांव से उनकी नजर अब मुस्लिम वोटों पर भी है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar