UP Chunav 2022: रविवार को तीसरे चरण की 59 सीटों पर वोटिंग, ये 13 सीटें हैं संवेदनशील

Published : Feb 19, 2022, 05:37 PM IST
UP Chunav 2022: रविवार को तीसरे चरण की 59 सीटों पर वोटिंग, ये 13 सीटें हैं संवेदनशील

सार

प्रशांत कुमार के मुताबिक, तीसरे चरण की कन्नौज, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी, भोगांव ,किशनी, करहल, अलीगंज, सादाबाद, आर्य नगर, सीसामऊ ,किदवई नगर और कानपुर कैंट विधानसभा संवेदनशील हैं। इसके अलावा 887 मजरे और मोहल्ले वल्नरेबल, तो 5401 मतदेय स्थल क्रिटिकल माने गए हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Election 2022) के तीसरे चरण के लिए रविवार यानी 20 फरवरी को मतदान (Phase 3 Voting On Feb 20 ) होगा। इसको लेकर राज्‍य चुनाव आयोग के साथ यूपी प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यूपी के एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) ने कहा कि तीसरे चरण की 16 जिलों की 59 विधानसभाओं में से 13 सीटें संवेदनशील हैं।

प्रशांत कुमार के मुताबिक, तीसरे चरण की कन्नौज, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, मैनपुरी, भोगांव ,किशनी, करहल, अलीगंज, सादाबाद, आर्य नगर, सीसामऊ ,किदवई नगर और कानपुर कैंट विधानसभा संवेदनशील हैं। इसके अलावा 887 मजरे और मोहल्ले वल्नरेबल, तो 5401 मतदेय स्थल क्रिटिकल माने गए हैं।

महिलाओं के लिए मतदान के लिए खास सुविधा
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक, इस चरण में महिलाओं को मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए विशेष व्यवस्था की गयी है। इस दौरान 170 पिंक बूथ (महिला बूथ ) बनाए गए हैं। यही नहीं, पिंक बूथों पर 38 महिला इंस्पेक्टर/ सब इंस्पेक्टर और 339 महिला कांस्टेबल/ हेड कांस्टेबल की तैनाती की गयी है।

मतदान को लेकर ऐसी है तैयारी
इसके अलावा मतदान केंद्रों, स्ट्रांग रूम और ईवीएम की सुरक्षा में 866 कंपनी पैरामिलिट्री तैनात की गयी है. इस दौरान यूपी पुलिस के 5154 इंस्पेक्टर/ सब इंस्पेक्टर, 50597 कॉन्स्टेबल /हेड कांस्टेबल मोर्चा संभालेंगे। वहीं, 39.2 कंपनी पीएसी, 49905 होमगार्ड, 1330 पीआरडी जवान और 10425 चौकीदारों को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है। तीसरे चरण के दौरान पुलिसकर्मियों को कोरोना गाइडलाइंस का पालन कराने का निर्देश दिया गया है। वहीं, पुलिसकर्मियों की इमरजेंसी मेडिकल सर्विस के लिए एयर एम्बुलेंस कानपुर और हेलीकॉप्टर झांसी में तैनात हैं। 

शराब की दुकानें बंद और बॉर्डर सील
एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार के मुताबिक, तीसरे चरण में मतदान वाले जिलों में शनिवार की शाम 5 बजे से रविवार को मतदान खत्‍म होने तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी। इसके अलावा अनधिकृत लोगों के लिए मतदान वाले 16 जिलों के बॉर्डर सील कर दिए गये हैं।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी की सड़कों पर आएगा तकनीक का ‘सुपर मॉडल’! योगी सरकार का बेस्ट रोड सेफ्टी प्लान
स्टार्टअप इंडिया की नई धड़कन बना उत्तर प्रदेश, जानिए क्या है CM योगी का मूल मंत्र