OLX पर बिक रहा PM मोदी का संसदीय कार्यालय! इतनी रखी गई कीमत..जानिए क्या है हकीकत

इस विज्ञापन के मुतबिक, पोस्ट में भवन का स्पेस ऐरिया 6500 स्क्वायर फीट बताया गया है। इसके साथ ही दो फ्लोर के भवन में 4 बेडरूम का दावा किया गया है। साथ ही इसकी कीमत 7 करोड़ 50 लाख रुपए रखी गई है ।
 

Asianet News Hindi | Published : Dec 17, 2020 3:19 PM IST / Updated: Dec 17 2020, 09:06 PM IST

वाराणसी (उत्तर प्रदेश).  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वाराणसी में बने संसदीय जनसंपर्क कार्यालय को  PMO बताकर OLX पर बेचने का विज्ञापन सामने आया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल होने के अलावा चर्चा का विषय बना हुआ है। इतना ही नहीं पीएम के इस ऑफिस की कीमत बेचने के लिए साढ़े सात करोड़ रुपए तय कर दी गई है।

इस शख्स ने पोस्ट किया है ये विज्ञापन
दरअसल, वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जवाहर नगर स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय की यह फोटो गुरवार को वायरल हुई है।  OLX के मुताबिक लक्ष्मीकांत ओझा नाम के शख्स ने इस विज्ञापन को पोस्ट किया है। इस विज्ञापन में चार फोटो पोस्ट किया गया है। तीन वर्तमान कार्यालय का है। एक रवींद्रपुरी की पुरानी तस्वीर है। हालांकि बीजेपी नेताओं ने कार्यालय के बिकने की पुष्टि नही की है। 

स्पेस ऐरिया 6500 स्क्वायर फीट
बता दें कि इस विज्ञापन के मुतबिक, पोस्ट में भवन का स्पेस ऐरिया 6500 स्क्वायर फीट बताया गया है। इसके साथ ही दो फ्लोर के भवन में 4 बेडरूम का दावा किया गया है। साथ ही इसकी कीमत 7 करोड़ 50 लाख रुपए रखी गई है ।

कार्यालय प्रभारी ने बताया फर्जी मामला
जब यह मामला वायरल हुआ तो संसदीय जनसम्पर्क कार्यालय के प्रभारी शिवशरण पाठक ने मीडिया से बात करते हुए इसे फर्जी खबर बताया। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रधानमंत्री का ये जनसंपर्क कार्यालय जवाहर नगर एक्सटेंशन है जबकि इस पोस्ट में कृष्ण देव नगर बताया जा रहा है।

Share this article
click me!