मोदी का एक्सपेरिमेंटल बॉय था, अब बुलडोजर सीएम का एक्सपेरिमेंटल बॉय बनूंगा: सिद्धार्थ नाथ सिंह

Published : Feb 02, 2022, 08:45 AM IST
मोदी का एक्सपेरिमेंटल बॉय था, अब बुलडोजर सीएम का एक्सपेरिमेंटल बॉय बनूंगा: सिद्धार्थ नाथ सिंह

सार

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा शहर पश्चिमी की जनता और कार्यकर्ताओं के भरोसे पर फिर कह रहा हूँ 2022 में इस चुनाव में महासमर की डगर में शपथ लेता हूँ बुलडोजर सीएम का एक्सपेरिमेंटल बॉय बनूंगा। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के 403 विधानसभा में बुलडोजर चला था मगर एक ही विधानसभा है जहां पर बाहुबली की छाती पर चढ़कर भूमि पूजन हुआ और आज 75 गरीबों के आवास बन रहे हैं।

प्रयागराज: शहर पश्चिमी की जनता के सम्मान और सुरक्षा के लिए पूजा करके आपके बीच आया हूँ यह बातें श्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मुंडेरा मंडी के सामने केंद्रीय चुनाव कार्यालय 261 विधानसभा शहर पश्चिमी के उदघाटन के अवसर  संबोधित करते हुए कहा 2017 में कहा था मैं मोदी का एक्सपेरिमेंटल बॉय हूं तो लोगों ने पूछा था इसका क्या मतलब होता है तो कहा था शहर पश्चिमी अतीक अहमद के नाम से जाना जाता है और अब 5 साल बाद मोदी के विकास के नाम से शहर पश्चिमी जाना जा रहा है।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा शहर पश्चिमी की जनता और कार्यकर्ताओं के भरोसे पर फिर कह रहा हूँ 2022 में इस चुनाव में महासमर की डगर में शपथ लेता हूँ बुलडोजर सीएम का एक्सपेरिमेंटल बॉय बनूंगा। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश के 403 विधानसभा में बुलडोजर चला था मगर एक ही विधानसभा है जहां पर बाहुबली की छाती पर चढ़कर भूमि पूजन हुआ और आज 75 गरीबों के आवास बन रहे हैं। वादा नहीं संकल्प है कि अगले 5 साल जितने भी बाहुबलियों ने गरीबों की जमीनें हड़पी है उन जमीनों पर गरीबों,वकीलों,पत्रकारों,पुलिस तथा जरूरत मंद लोगों के लिए आवास बनेंगे। युवाओं के लिए स्टेडियम और शिक्षा का केंद्र बनेगा। 26 दिसंबर को मुख्यमंत्री के मंच से कहा था चुनाव में कोई भी लड़ रहे हो वह अतीक अहमद का मुखौटा होगा। जो कहा वह दिखाई देने लगा है। कोई भी लड़ेगा,जिस से भी लड़ाई होगी।सिर्फ मेरी लड़ाई अतीक अहमद से है। समाजवादी पार्टी ने विड्राल कर लिया है समझौते पर अपना दल कमेरा को सीट देने की बात कह रहे हैं।वह मुझे पता था क्योंकि गोपनीय रिपोर्ट में आया है कि अतीक अहमद ने अखिलेश यादव से कहा है आप जिसको टिकट देंगे उसे मैं जिताऊंगा।

सिद्धार्थ नाथ सिंह ने कहा मेरे कार्यकर्ताओं यह छोटी लड़ाई नहीं है हर मुखौटे के पीछे अतीक अहमद खड़े हैं।पांच साल में जो योगी सरकार ने सुरक्षा का वातावरण बनाया है अमन, चैन शांति दिया है उसी को बाहुबली खत्म करके वहीं पुराना आतंकवाद और दहशत का फिर से वातावरण बनाने की योजना है। ताकि माफियाओं के राज बन सकें।लेकिन मैंने प्रण कर लिया है शहर पश्चिमी की जनता के लिए शहर पश्चिमी में बाहुबलियों का राज नहीं चलने दूंगा। समर्थकों और कार्यकर्ताओं से आवाहन करता हूँ निवेदन करता हूँ आग्रह करता हूँ आज से 26 दिन बाद मतदान होंगे, तब तक 26 दिन पूरे दे दो,24 घण्टें दे दो। मैं आपको भरोसा और विश्वास दिलाता हूँ  विकास और सुरक्षा देने का वादा करता हूँ जनाकांक्षाओं की उम्मीदों पर खरे उतरने का प्रयास करूंगा किसी भी कार्यकर्ता की शर्म से आँखे नीचे नहीं होने दूंगा। 5 सालों में जो विकास और जो प्रगति देखी है उससे 4 गुना शहर पश्चिमी में विकास कराकर प्रयागराज ही नहीं उत्तर प्रदेश का नंबर वन विधानसभा बनाऊंगा। बस कार्यकर्ता और सेवक की जोड़ी बनी रहे। विश्वास दिलाता हूँ अगले 5 साल जनता की जनाकांक्षाओं की उम्मीदें पूरे होने के दिन होंगे। इससे पहले धर्मपत्नी,बेटे,बहू के साथ केंद्रीय चुनाव कार्यालय का विधि विधान से मंत्रोच्चारण के बीच शुभारंभ हुआ।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वाराणसी में हाई अलर्ट? कई थानों की पुलिस तैनात, लेकन इस बार वजह BHU नहीं
UP में डबल मर्डर: गर्लफ्रेंड को खुश करने के लिए बुआ और मां को मार डाला