पीएम और अन्य नेताओं से मुलाकात के लिए दिल्ली पहुंचे योगी आदित्यनाथ, शपथग्रहण और मंत्रिमंडल पर फैसले की उम्मीद

यूपी चुनाव में मिली ऐतिहासिक जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली पहुंच चुके हैं। माना जा रहा है कि यहां शपथग्रहण और मंत्रिमंडल पर फैसला हो सकता है। योगी आदित्यनाथ पूरा होमवर्क कर दिल्ली पहुंचे है। इस दौरान वह पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करेंगे। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 13, 2022 6:05 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) होमवर्क के बाद दिल्ली रवाना हो गए हैं। यूपी में पांच साल तक सरकार चलाने के बाद वह दूसरी बार भाजपा की ताजपोशी की तैयारी में लगे हुए हैं। इसी कड़ी में वह दिल्ली में भाजपा के शीर्ष नेतृत्व के साथ पीएम मोदी से  भेंट के लिए पहुंचे हैं। उनका यह प्रवास दो दिनों का माना जा रहा है। 

पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) व भाजपा के शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात के बाद सीएम के शपथ ग्रहण की तारीख के साथ नए मंत्रिमंडल के नामों पर भी मुहर लग सकती है। इसी के साथ डिप्टी सीएम के नाम को लेकर भी मुहर लगना इस दौरान तय माना जा रहा है। इसको लेकर सीएम योगी पूरी तैयारी लगभग कर चुके हैं जिसके बाद वह रवाना हुए हैं। 

Latest Videos

हिंडन एयरबेस पर लैंड करने के बाद पहुंची यूपी सदन 
सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार सुबह तकरीबन 9 बजे गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर लैंड करने के बाद नई दिल्ली के यूपी सदन पहुंचे। यहां उनकी मुलाकात भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से होनी है। इसी के साथ वह गृहमंत्री अमित शाह और अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरान सभी को यूपी में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया जाएगा। 

दोपहर बाद होगी पीएम मोदी से मुलाकात 
सीएम योगी आदित्यनाथ की पीएम मोदी से मुलाकात दोपहर बाद तय मानी जा रही है। इसी के साथ भाजपा के शीर्ष नेतृत्व और संगठन के पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद ही बैठक में शपथग्रहण की तारीख पर भी मुहर लगेगी। 

2024 पर रहेगी नजर 
2022 के मंत्रिमंडल में जिन चेहरों को शामिल किया जाएगा उसमें कई बातों का खास ख्याल रखा जाएगा। माना जा रहा है कि इस दौरान पूरी नजर 2024 के चुनावों पर रहेगी। यूपी के 80 सांसद सरकार की दिशा को भी तय करते हैं। लिहाजा यूपी में नए मंत्रिमंडल में ऐसे चहरों को तरजीह मिलना तय है जिससे 2024 में जातीय, क्षेत्रीय समीकरणों को साधा जा सके। 

बढ़ेंगी अतीक अहमद की मुश्किलें, जानिए क्या है इस बार का पूरा प्लान

चुनाव में हार के बाद चंद्रशेखर ने दिए बदलाव के संकेत, कहा- हटाए जाएंगे ये लोग, नए लोगों को मिलेगी जिम्मेदारी

Share this article
click me!

Latest Videos

सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
आखिर क्या है ISRAEL की ताकत का सबसे बड़ा राज
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर