UP में अतिक्रमण कर धार्मिक निर्माण करने वालों की खैर नहीं, अब होगी सजा..योगी सरकार ला रही ऐसा कानून

Published : Mar 20, 2021, 11:22 AM IST
UP में  अतिक्रमण कर धार्मिक निर्माण करने वालों की खैर नहीं, अब होगी सजा..योगी सरकार ला रही ऐसा कानून

सार

 सीएम योगी आदित्यनाथ इसको लेकर अगले विधनासभा सत्र में विधेयक लाने वाले हैं। राज्य सरकार ने कानून बनाए जाने का प्रारूप तैयार कर लिया है। सख्ती से अनुपालन कराने के लिए क्या दंड और जुर्माना भी लगेगा।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में अब सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण कर बनाए गए धार्मिक स्थलों वालों की खैर नहीं है। योगी सरकार इनको हटाने के लिए कानून बनाने जा रही है। राज्य सरकार ने सड़क किनारे बने अवैध  धार्मिक स्थलों को चिह्नित कर इनकी सूची बनाने के लिए स्थानीय प्रशासन को आदेश दिए हैं।

धार्मिक पर अतिक्रमण किया तो मिलेगी यह सजा
मीडिया सूत्रों के मुताबिक, बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ इसको लेकर अगले विधनासभा सत्र में विधेयक लाने वाले हैं। राज्य सरकार ने कानून बनाए जाने का प्रारूप तैयार कर लिया है। सख्ती से अनुपालन कराने के लिए क्या दंड और जुर्माना भी लगेगा। जानकारी के अनुसार इसे ना मानने वालों को कम से कम  3 साल तक की सजा हो सकती है।

राज्य विधि आयोग ने राज्य सरकार से की सिफारिश
बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य विधि आयोग ने मुख्यमंत्री को प्रस्तावित कानून का ड्राफ्ट सौंप दिया है। राजस्थान और मध्य प्रदेश की तरह यहां कानून बनाए जाने के संबंध में राज्य विधि आयोग ने राज्य सरकार से सिफारिश की है। इन राज्यों में लागू व्यवस्थाओं का अध्ययन कर प्रदेश में इसके लिए अलग कानून बनाए जाने का प्रारूप तैयार किया है।

तीन श्रेणियों में होगा अतिक्रमण का कानून
आयोग ने राज्य सरकार को जो ड्राफ्ट सौंपा है वह  तीन श्रेणियों में है। जिसमें पहली श्रेणी में एक निर्धारित तारीख के पहले बने धार्मिक स्थलों को नियमित करने की सिफारिश भी की गई है। जिसमें ट्रैफिक को लेकर कोई बाधा नहीं हो ऐसा बताया गया है। वहीं दूसरी श्रेणी में ऐसे धार्मिक स्थलों को शिफ्ट कराने या छोटा कराने की सिफारिश की गई है। जबकि तीसरे और आखिरी प्रस्ताव में एक निश्चित तारीख के बाद धार्मिक स्थलों को हटाने की सिफारिश है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP Homeguard Bharti 2025: 45 हजार पद, 10वीं पास के लिए बड़ा मौका, लास्ट डेट नजदीक
यमुना एक्सप्रेसवे हादसा : जिंदा जल रहे थे यात्री, भयानक था कालरात्रि का मंजर