
बरेली: भाजपा की जनविश्वास यात्रा (Janvishwas Yatra) में शामिल होने के लिए गृहमंत्री अमित शाह बरेली पहुंच गए हैं। शुक्रवार की शाम बरेली पहुंचे गृहमंत्री ने रोडशो निकाला। रोड शो (Road Show) के दौरान जयश्रीराम के नारे लगे तो समर्थकों में जोश भर गया। रोड शो के बाद गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं। शाह के साथ भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह भी मौजूद हैं।
हालांकि इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह रामनगरी अयोध्या पहुंचे थे। करीब दो घंटे की देरी से पहुंचे शाह ने राममंदिर में वृक्षारोपण किया। इसके बाद उन्होंने पूजन किया। यहां से वो सीधे हनुमान गढ़ी पहुंचकर दर्शन-पूजन किया। यहां शाह को मंदिर के पुजारी ने भगवा पगड़ी पहनाई। हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास ने उन्हें गदा भी भेंट की। दर्शन करने के बाद शाह सीधे मणिरामदास छावनी पहुंचे। इसके बाद जीआइसी ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित किया। अयोध्या में जनसभा को संबोधित करने बाद अब संतकबीरनगर में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं।
गृहमंत्री अमित शाह जनविश्वास यात्रा में शामिल होने के लिए बरेली पहुंच गए हैं। अमित शाह और प्रदेश प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह को लेकर खान चौराहे पहुंचे डीएम और एसएसपी।
शाह ने कहा कि मोदी जी ने गोरखपुर में खाद का कारखाना लगाया, बायोफ्यूल प्लांट लगाया और अभी कुछ ही दिन पहले काशी में औरंगजेब के समय से जो बाबा विश्वनाथ का दरबार सूना पड़ा था, बाबा विश्वनाथ के दरबार का पुनरोद्धार करने का काम नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।
छापेमारी में दनादन निकल रहा काला धन: शाह
अमित शाह ने सपा सरकार पर हमला बोला, उन्होंने कहा कि दनादन काले धन निकल रहे हैं। योगी जी की सरकार आने के बाद पलायन करवाने वाले, खुद भाग रहे हैं। पहले माफियाओं से पुलिस डरती थी, जबकि आज माफिया पुलिस के सामने सरेंडर कर रहा है। साथ ही कहा कि समाजवादी पार्टी के इत्र की दुर्गंध पूरे उत्तर प्रदेश में फैल गई है। आज जब छापेमारी चल रही है तो उनके पेट में उबाल हो रहा है।
लखनऊ में भी चल रही IT की छापेमारी, अधिकारी बोले- रेड इज ऑन
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।