पेट्रोल पंपों पर फ्यूल खत्म हो जाने से लोगों को करना पड़ा रहा परेशानी का सामना, वाहनों की लगी लंबी कतार

बागेश्वर में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल ​डीज़ल न मिलने के चलते सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जिसके बाद से वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। साथ ही इंटरनेट के जरिए पेट्रोल की सप्लाई बंद होने को लेकर जो अफवाह फैला रहे है उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।

देहरादून: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल न मिलने के चलते सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से बागेश्वर में हाहाकार मचा हुआ है और सड़कों पर लंबी जाम लगने की नौबत आ गई है। यहां के पेट्रोल पंपों पर फ्यूल खत्म हो जाने से लोग परेशान हो रहे हैं। इतना ही नहीं राज्य में कुछ जगहों पर इंटरनेट के जरिेए पेट्रोल डीजल की सप्लाई बंद होने वाली संबंधी अफवाह फैलाने के बाद अफरातफरी मचने या भीड़ लगने की खबरे भी बनी हुई हैं। इसके अलावा अफवाह फैलाने वाले छह लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है।

तेल खत्म होने की वजह से हाईवे पर लगा जाम
जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंपों पर डीजल व पेट्रोल खत्म हो गया है। इसी के चलते मुख्य बाजार के पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है और तेल के लिए मारामारी की नौबत बन गई है। इसी वजह से नेशनल हाईवे पर जाम जैसे हालात पैदा हो गए है। तेल की किल्लत को देखते हुए पेट्रोल पंप मालिकों ने केन आदि में तेल देने से मना कर दिया है। पिछले कई दिनों से बागेश्वर में ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। वहीं डीएसओ कार्यालय से इस बार में सूचना ली गई तो पेट्रोल और डीजल की भरपूर मात्रा का आकड़ा बताया गया है, लेकिन पूरे जिले की हकीकत कुछ और है।

Latest Videos

पिछले कुछ दिनों में फ्यूल को लेकर बढ़ी मांग
पेट्रोल डीजल को लेकर एसडीएम हर गिरी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिले में फ्यूल की मांग ज्यादा बढ़ी है और आपूर्ति पर्याप्त नहीं हो पाई है। हालांकि गिरी ने जल्द ही स्थिति ठीक हो जाने की बात कही है। हालांकि इससे पहले भी राज्य के देहरादून, अल्मोड़ा और हरिद्वार के कुछ इलाकों में पेट्रोल डीजल सप्लाई को किल्लत देखी जा चुकी है। पेट्रोल की किल्लत की अफवाह फैलान वाले छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई देहरादून के डीएम आर राजेश कुमार के आदेश के बाद हुई है। 13 जून को पेट्रोल डीजल की किल्लत संबंधी जो अफवाह फैलाई गई थी, उस संबंध में यह कार्रवाई हुई है। 

मौसम बदलते ही चारधाम तीर्थयात्रियों के लिए हुई खास तैयारी, पहली बार मिलने जा रही ऐसी सुविधा

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का बड़ा ऐलान, दुर्घटना की स्थिति में हर भक्त को देगी एक लाख रुपए का बीमा

बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचे थल सेना के चीफ मनोज पांडे, बाबा के दरबार में चढ़ाया इतने किलो का घंटा

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts