बागेश्वर में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीज़ल न मिलने के चलते सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जिसके बाद से वाहनों की लंबी लाइन लगी हुई है। साथ ही इंटरनेट के जरिए पेट्रोल की सप्लाई बंद होने को लेकर जो अफवाह फैला रहे है उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है।
देहरादून: उत्तराखंड के बागेश्वर जिले में पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल न मिलने के चलते सड़कों पर भारी भीड़ देखने को मिल रही है। जिसकी वजह से बागेश्वर में हाहाकार मचा हुआ है और सड़कों पर लंबी जाम लगने की नौबत आ गई है। यहां के पेट्रोल पंपों पर फ्यूल खत्म हो जाने से लोग परेशान हो रहे हैं। इतना ही नहीं राज्य में कुछ जगहों पर इंटरनेट के जरिेए पेट्रोल डीजल की सप्लाई बंद होने वाली संबंधी अफवाह फैलाने के बाद अफरातफरी मचने या भीड़ लगने की खबरे भी बनी हुई हैं। इसके अलावा अफवाह फैलाने वाले छह लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज कर लिया गया है।
तेल खत्म होने की वजह से हाईवे पर लगा जाम
जानकारी के अनुसार पेट्रोल पंपों पर डीजल व पेट्रोल खत्म हो गया है। इसी के चलते मुख्य बाजार के पेट्रोल पंप पर वाहनों की लंबी लाइन देखने को मिल रही है और तेल के लिए मारामारी की नौबत बन गई है। इसी वजह से नेशनल हाईवे पर जाम जैसे हालात पैदा हो गए है। तेल की किल्लत को देखते हुए पेट्रोल पंप मालिकों ने केन आदि में तेल देने से मना कर दिया है। पिछले कई दिनों से बागेश्वर में ऐसी ही स्थिति बनी हुई है। वहीं डीएसओ कार्यालय से इस बार में सूचना ली गई तो पेट्रोल और डीजल की भरपूर मात्रा का आकड़ा बताया गया है, लेकिन पूरे जिले की हकीकत कुछ और है।
पिछले कुछ दिनों में फ्यूल को लेकर बढ़ी मांग
पेट्रोल डीजल को लेकर एसडीएम हर गिरी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों में जिले में फ्यूल की मांग ज्यादा बढ़ी है और आपूर्ति पर्याप्त नहीं हो पाई है। हालांकि गिरी ने जल्द ही स्थिति ठीक हो जाने की बात कही है। हालांकि इससे पहले भी राज्य के देहरादून, अल्मोड़ा और हरिद्वार के कुछ इलाकों में पेट्रोल डीजल सप्लाई को किल्लत देखी जा चुकी है। पेट्रोल की किल्लत की अफवाह फैलान वाले छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई देहरादून के डीएम आर राजेश कुमार के आदेश के बाद हुई है। 13 जून को पेट्रोल डीजल की किल्लत संबंधी जो अफवाह फैलाई गई थी, उस संबंध में यह कार्रवाई हुई है।
मौसम बदलते ही चारधाम तीर्थयात्रियों के लिए हुई खास तैयारी, पहली बार मिलने जा रही ऐसी सुविधा