खराब मौसम होने की वजह से थमी चारधाम यात्रा, गौरीकुंड से रुद्रप्रयाग के बीच फंसे हजारों श्रद्धालु

चारधाम यात्रा पर गए श्रद्धालुओं को खराब मौसम के कारण प्रशासन ने रोक दिया है। उससे पहले पूर्व सुबह 8 बजे तक आठ हजार से अधिक यात्री धाम के लिए रवाना हो गए थे। खराब मौसम और बारिश के कारण यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया गया। वहीं हेलीकॉप्टर सेवा भी कई बार बाधित होती रही।

देरहादून: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा पर खराब मौसम के कारण प्रशासन ने कुछ देर के लिए यात्रा रोकर दी है। केदारनाथ धाम सहित पूरे रुद्रप्रयाग में सुबह से ही बारिश जारी है। खराब मौसम और बारिश के कारण यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया गया है। केदारनाथ धाम में बारिश के बीच तीर्थयात्री भगवान भोलेनाथ के दर्शनों का इंतजार कर रहे हैं। खराब मौसम और बारिश के कारण यात्रियों को सोनप्रयाग से आगे नहीं जाने दिया गया। वहीं हेलीकॉप्टर सेवाओं को भी बाधित कर दिया गया है। 

आठ हजार यात्रियों को गया रोका
करीब आठ से दस हजार यात्रियों के धाम रवाना होने के बाद सोमवार को प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा पर कुछ देर के लिए रोग लगा दी है। पैदल मार्ग पर यात्री रोके गए है। मौसम साफ होने के बाद ही तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम के लिए भेजा जा सकेगा। मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। इसके लिए पुलिस प्रशासन निगरानी कर रही है। उधर यमुनोत्री पैदल मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते जाम लगने की स्थिति न हो इसलिए थोड़ी देर यात्रा को रोककर श्रद्धालुओं की आवाजाही करवाई गई।

Latest Videos

19 दिनों में आठ लाख पहुंचे श्रद्धालु
बारिश की वजह से केदारनाथ धाम में ठंज भी बढ़ गई है। बारिश होने के बाद बढ़ी ठंड में भी केदारनाथ के दर्शनों के लिए यात्री लाइन में लगे हुए हैं। सुबह पाचं बजे बारिश शुरू होने के बाद केदारनाथ यात्रा पर रोक दी है और तीर्थयात्रा को गौरीकुंड, सोनप्रयाग, गुप्तकाशी, अगस्त्यमुनि व रुद्रप्रयाग में रोका गया है। मौसम साफ होने के बाद तीर्थयात्रियों को केदारनाथ धाम के लिए भेजा जाएगा। चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की संख्या 19 दिन में आठ लाख पहुंच गई है। दो साल बाद रिकॉर्ड संख्या में चारधाम यात्रा के लिए उत्तराखंड पहुंचे हैं। केदारनाथ के दर्शन करने के लिए तीर्थयात्रियों खासकर युवा यात्रियों में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। हर दिन तीर्थयात्रियों की संख्या में इजाफा हो रहा है। 

उत्तराखंड सरकार के हाथ से गया रानीबाग-नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट, अब NHAI कराएगी निर्माण

उत्तराखंड में छात्रों ने फिर से दलित रसोइया का खाना खाने से किया इंकार, जानें पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'