उत्तराखंड: कांग्रेस ने चंपावत उपचुनाव के लिए खोला सियासी पत्ता, सीएम धामी के सामने उतारी महिला प्रत्याशी

चंपावत विधानसभा सीट में उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने सियासी पत्ता खोल दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने पार्टी ने महिला प्रत्याशी को मैदान में उतारा है। चंपावत उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है। चार मई को इसकी अधिसूचना जारी हो गई थी।

Pankaj Kumar | Published : May 6, 2022 8:27 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड में चंपावत विधानसभा सीट में उपचुनाव को लेकर पार्टियां प्रत्याशी के नाम कर चुकी लेकिन कांग्रेस ने काफी माथापच्ची के बाद आखिरकार सियासी पत्ता खोल ही दिया। उपचुनाव में सीएम धामी के सामने कांग्रेस ने महिला प्रत्याशी का दांव लगाया है। चंपावत सीट से निर्मला गहतोड़ी मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने खड़ी होंगी। चंपावत उपचुनाव की अधिसूचना चार मई को जारी हो चुकी है साथ ही नामांकन पत्र भी लिए जाने लगे थे। लेकिन कांग्रेस किस चेहरे पर उपचुनाव में दांव लगाएगी, इसकी तस्वीर अभी तक साफ नहीं हुई थी लेकिन अब पार्टी ने साफ तौर से पत्ते खोल दिए हैं।

नामांकन की आखिरी तारीख 11 मई
उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी के सामने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी ने महिला प्रत्याशी पर दांव लगाया है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने बताया था कि शुक्रवार को पार्टी प्रत्याशी के नाम का ऐलान कर सकती है। इस उपचुनाव के लिए 31 मई को मतदान होना है। जिसके लिए पहले ही अधिसूचना जारी हो गई थी। इसके पश्चात नामांकन की प्रक्रिया आरंभ हुई। नामांकन की आखिरी तारीख 11 मई है। 

Latest Videos

धामी नौ मई को करेंगे पर्चा दाखिल
तो वहीं भारतीय जनता पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने चंपावत विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को प्रत्याशी घोषित कर दिया है। इसकी जानकारी राष्ट्रीय महासचिव व मुख्यालय प्रभारी अरुण सिंह ने बताया। बता दें की सीएम पुष्कर सिंह धामी नौ मई को पर्चा दाखिल करेंगे। इस दौरान पार्टी के कई दिग्गज नेता भी साथ रहेंगे।

समर्थन में भव्य चुनावी सभा करेगी
साथ ही पार्टी के प्रदेश महासचिव कुलदीप कुमार के मुताबिक चंपावत उपचुनाव में नामांकन के दिन प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश सह प्रभारी रेखा वर्मा समेत कई प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे। पार्टी के सूत्रों के मुताबिक, नामांकन वाले दिन राज्य सरकार के कई मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों और कुमाऊं मंडल के तकरीबन सभी पार्टी विधायकों को जुटाने की भी संभावना जताई जा रही है। इतना ही पार्टी नामांकन वाले दिन धामी के समर्थन में एक भव्य चुनावी सभा भी करेगी।

केदारनाथ यात्रा: सीएम पुष्कर धामी ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, समस्याओं को दूर करने के दिए खास निर्देश

उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला जीआई बोर्ड, उत्पादों की मांग बढ़ाने से लेकर पलायन रोकने तक में मिलेगी सफलता

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts