देहरादून: रोपवे की हुई शुरुआत, सीएम धामी बोले- धनोल्टी क्षेत्र में बढ़ेगा स्वरोजगार

मुख्यमंत्री धामी रोपवे की शुरूआत के समय मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने कहा कि इसके लगने से क्षेत्र में स्वरोजगार बढ़ेगा। साथ ही धाम यात्रा में इस बार रिकॉर्ड संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। धनोल्टी क्षेत्र में तीर्थाटन और पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए एक हेलीपैड बनाया जाएगा।

देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून के धनोल्टी में रोपवे की सुविधा शुरू हो गई है। रोपवे की शुरूआत में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इससे स्वरोजगार बढ़ेगा। साथ ही मंदिर तक पुहंचने के लिए लोगों को सुविधा मिलेगी। साथ ही इस बार यात्रा में बड़ी तदाद में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है।

हेलीपैड के लिए जिला प्रशासन भूमि का करेगा चयन
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगे कहा कि धाम यात्रा में इस बार रिकॉर्ड तोड़ संख्या में श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है। तो वहीं देवभूमि उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता लागू करने की कवायत शुरू कर दी गई है। सीएम कहते है कि धनोल्टी क्षेत्र में तीर्थाटन और पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए एक हेलीपैड बनाया जाएगा। हेलीपैड के लिए जिला प्रशासन भूमि का चयन करेगा। 

Latest Videos

भारत सरकार को 800 करोड़ का प्रस्ताव और गया भेजा
सीएम धामी आगे कहते  है कि टिहरी झील को दुनिया का सबसे बेहतर पर्यटन स्थल बनाने की योजना है। झील क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों के लिए भारत सरकार से पहले 12 सौ करोड़ की स्वीकृति मिली थी। जिसके बाद से डीपीआर तैयार किया जा रहा है। इतना ही नहीं भारत सरकार को 800 करोड़ का और प्रस्ताव भेजा गया है।

लंबे समय के बाद भक्तों के लिए शुरू हुई रोपवे सेवा 
सरकरा द्वारा पर्यटन और धार्मिक दृष्टि से सुविधाओं में चार चांद लग चुका है। धनोल्टी क्षेत्र में तीर्थाटन और पर्यटन की संभावनाओं को देखते हुए एक हेलीपैड बनाया जाएगा। अब सिद्धपीठ मां सुरकंडा देवी मंदिर के लिए भी अंतत: रोपवे सेवा शुरू हो गई है। 2017 में इसका निर्माण पार्टनरशिप कंपनी द्वारा पीपीपी मोड में शुरू किया गया था। अब लंबे इंतजार के बाद माता के भक्तों के लिए इसे शुरू कर दिया गया है।

उत्तराखंड: फाइलों में गुम नहीं होंगे मुख्यमंत्री को भेजे पत्र, ऐसे मिलेगा अब हर पल का अपडेट

केदारनाथ यात्रा: सीएम पुष्कर धामी ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, समस्याओं को दूर करने के दिए खास निर्देश

उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला जीआई बोर्ड, उत्पादों की मांग बढ़ाने से लेकर पलायन रोकने तक में मिलेगी सफलता

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh