
देहरादून: उत्तराखंड के देहरादून में एक नशेड़ी चालक ने पुलिस को चकमा दिया। शराब के नशे में मालिक की बोलेरो लेकर निकले चालक ने बुधवार की रात पुलिस को खूब छकाया। कंट्रोल रूम के मैसेज पर पुलिस ने चुस्त रहने का दावा तो किया लेकिन इस चुस्ती पर शराबी चालक की मस्ती हावी रही। इसको पकड़ने के लिए चौक-चौराहों हर जगह नाकाबंदी रही। लेकिन तीन घंटे तक पुलिस उसे न तो गलियों में और न ही सड़कों पर पकड़ पाई। यानी की उसकी मस्ती इतनी भारी पड़ी कि पुलिस को हर जगह चकमा मिला।
पुलिस ने किया चालान
अंत में जब वह खुद ही मालिक के घर पहुंचा और बोलेरो खड़ी कर दी तब गुरुवार को आरोपी चालक को पकड़कर उसका पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया। दरअसल बुधवार की रात करीब दस बजे नेशविला रोड इलाके के एक व्यक्ति ने कंट्रोल रूम को सूचना दी कि एक बोलेरो में कुछ युवक एक युवती को बैठाकर उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने चारों तरफ नाकेबंदी करवाई। शहर के घंटाघर, प्रिंस चौक, सहारनपुर चौक आदि चौराहों पर बैरिकेडिंग कर दी गई, लेकिन चालक भी चालाक था।
दो घंटे तक दिया चकमा
नशेड़ी चालक गलियों के रास्ते पहले कैंट क्षेत्र की सड़कों पर पहुंचा। उसको कई लोगों ने देखा मगर पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई। इसके बाद वह गलियों और सैकड़ों से होते हुए प्रिंस चौक से गुजरा। पुलिस ने हर जगह नाकेबंदी करवा रखी थी लेकिन उसके बाद भी पुलिस उसे पकड़ नहीं पाई। इसी बीच एक अफवाह और फैली कि उसने कुछ पुलिसकर्मियों को घायल करने की कोशिश की मगर पुलिस ने इससे मना कर दिया है। वहां से भी चालक तेजी के साथ निकल गया। अब तक करीब दो घंटे से अधिक का समय हो चुका था।
गाड़ी का मालिक है एक फौजी
इस बीच पुलिस गाड़ी नंबर के आधार पर मालिक तक पहुंच चुकी थी। मालिक एक फौजी है और आईएसबीटी के पास उसका घर है। पुलिस को पता चला कि गाड़ी घर पहुंच गई है। लेकिन चालक पुलिस के हाथ नहीं लग सका। पुलिस की तलाश अभी भी जारी थी। उसके बाद गुरुवार को पुलिस चालक तक पहुंच गई। इंस्पेक्टर कोतवाली विद्याभूषण नेगी ने बताया कि चालक का मेडिकल कराकर पुलिस एक्ट में चालान कर दिया गया है। जिसके बाद पता चला कि शराब के नशे में चालक था और डर की वजह से भाग रहा था। साथ ही युवती के कार में बैठने की बात गलत निकली।
उत्तराखंड सरकार के हाथ से गया रानीबाग-नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट, अब NHAI कराएगी निर्माण
उत्तराखंड में छात्रों ने फिर से दलित रसोइया का खाना खाने से किया इंकार, जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।