
देहरादून: उत्तराखंड के किच्छा थाना क्षेत्र के ग्राम सिरौलीकलां में नवविवाहिता की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। रोजाना ऐसी घटनाएं सुनने को मिलती रहती है। ऐसा ही मामला किच्छा थाना क्षेत्र में सुनने को मिला है। इसकी सूचना मिलने पर पुलभट्टा पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया। तो वहीं दूसरी ओर मायके वालों ने पुलिस को तहरीर देकर पतित समेत ससुराल वालों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि बेटी को इसी वजह से परेशान किया जाता रहा है।
दहेज के लिए करते थे प्रताड़ित
बरेली जिले के ग्राम गुना बिहारीपुर थाना देवरनिया निवासी नबी अहमद की छह बेटियों में से दसरे नंबर की नेहा की दिसंबर 2021 में किच्छा के सिरौली गांव निवासी अबरार के साथ शादी हुई थी। बेटी की मौत के बाद नेहा के पिता ने अपनी बेटी की मौत के बाद उसके ससुरालीजनों पर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि अबरार और उसका परिवार उनकी बेटी को कम दहेज लाने पर उसे प्रताड़ित करता था। इस पर उन्होंने उसके ताऊ से शिकायत की लेकिन वह भी अबरार की तारीफ करने लगे।
बेटी की तबियत खराब होने का आया फोन
इन सबके चलते मई के पहले सप्ताह में नेहा मायके आ गई थी। इस मामले में देवरनिया के जाम बाजार बहेड़ी पर दोनों पक्षों की पंचायत हुई। आरोप है कि पंचायत में भी दहेज में दो लाख रुपये नकद और स्विफ्ट कार की मांग करने लगे। इस पर उन्होंने अपनी गरीबी का वास्ता दिया तो पंचायत में तय हुआ कि अबरार नेहा को बुलाने आएगा। इसके बाद अबरार अपने ताऊ के लड़के अजाउल के साथ कार से लेने आया। नेहा अपने पति के साथ गई लेकिन सोमवार की रात बेटी के ससुराल से फोन आया कि आपकी बेटी की तबियत बहुत खराब है आप लोग जल्दी आ जाओ।
इतने लोगों पर दर्ज हुआ मुकदमा
फोन आने के बाद मायके पक्ष के लोग ससुराल पहुंच गए। वहां पहुंचकर देखा तो बेटी नेहा खून से लथपथ मृत पड़ी थी और पुलिसकर्मी भी मौजूद थे। मायके पक्ष ने आरोप लगाया कि नेहा का पति अबरार अहमद, सास गुड़िया, ससुर मो. अहमद, ससुर के भाई मौलान शफीक और उसके पुत्र अजाउल, ननदोई एहसान ने दहेज के लिए हत्या कर दी। पुलिस को दी तहरीर में कहा कि अबरार घर पर ही सिलाई का काम करता है। इस मामले में पुलभट्टा थानाध्यक्ष विद्यादत्त जोशी ने बताया कि पुलिस ने देर रात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
उत्तराखंड सरकार के हाथ से गया रानीबाग-नैनीताल रोपवे प्रोजेक्ट, अब NHAI कराएगी निर्माण
उत्तराखंड में छात्रों ने फिर से दलित रसोइया का खाना खाने से किया इंकार, जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।