
हरिद्वार: उत्तराखंड में बीते दिनों कई ऐसे मामले सामने आए है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया हो। ऐसा ही एक मामला राज्य के हरिद्वार से सामने आया है, जहां पर एक बहू ने अपने सास-ससुर पर ही बेटे की मौत का मुकदमा दर्ज कराया है। बेटे की आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने उसके ही माता पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है क्योंकि बहू का आरोप है कि उसके पति की मौत के पीछे सास और ससुर ही जिम्मेदार है। रानीपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पति की आत्महत्या के दौरान महिला धो रही थी कपड़े
बेटे की आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इस मामले पर इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा के अनुसार संगम विहार थाना तिगड़ी नई दिल्ली निवासी सविता ने शिकायत कर बताया कि वह अपने पति तेजप्रकाश उर्फ विशाल (31) के साथ सुल्तानपुर मजरी सत्यम विहार सलेमपुर में रह रही थी। इसी मकान में सास चमन और ससुर विजय कुमार भी रहते थे। बीती 11 फरवरी 2022 की दोपहर तेजप्रकाश ने आत्महत्या कर ली थी। पति ने जिस समय आत्महत्या की थी, उस दौरान पत्नी छत पर कपड़ा धो रही थी।
पति की मौत के बाद महिला आ गई थी सदमे में
बहू ने सास-ससुर पर आरोप लगाया है कि पति तेजप्रकाश द्वारा आत्महत्या से एक घंटा पहले उसके ससुर और पति के बीच विवाद हुआ था। इतना ही नहीं तेजप्रकाश ने अपने फोन में एक वीडियो भी बनाया था। जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता से परेशान होने की बात भी कही थी। मृतक की पत्नी व बहू का आरोप है कि सास और ससुर ने उसके पति या अपने बेटे को परेशान किया। इसी वजह से मृतक युवक ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। पति की मौत के बाद महिला सदमे में आ गई थी, जिसकी वजह से पुलिस से शिकायत नहीं कर सकी थी। लेकिन अब ठीक होने के बाद उसने अपने सास ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।