बहू ने पति की मौत पर सास-ससुर के खिलाफ दर्ज कराई FIR, आत्महत्या करने से पहले बेटे और पिता के बीच हुआ था झगड़ा

उत्तराखंड के जिले हरिद्वार में बेटे के आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने उसके ही माता-पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है क्योंकि बहू का आरोप है कि उसके पति की मौत के पीछे सास और ससुर ही जिम्मेदार है। जिसके बाद रानीपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हरिद्वार: उत्तराखंड में बीते दिनों कई ऐसे मामले सामने आए है, जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया हो। ऐसा ही एक मामला राज्य के हरिद्वार से सामने आया है, जहां पर एक बहू ने अपने सास-ससुर पर ही बेटे की मौत का मुकदमा दर्ज कराया है। बेटे की आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने उसके ही माता पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है क्योंकि बहू का आरोप है कि उसके पति की मौत के पीछे सास और ससुर ही जिम्मेदार है। रानीपुर पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पति की आत्महत्या के दौरान महिला धो रही थी कपड़े
बेटे की आत्महत्या करने के बाद पुलिस ने जांच शुरू की। इस मामले पर इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा के अनुसार संगम विहार थाना तिगड़ी नई दिल्ली निवासी सविता ने शिकायत कर बताया कि वह अपने पति तेजप्रकाश उर्फ विशाल (31) के साथ सुल्तानपुर मजरी सत्यम विहार सलेमपुर में रह रही थी। इसी मकान में सास चमन और ससुर विजय कुमार भी रहते थे। बीती 11 फरवरी 2022 की दोपहर तेजप्रकाश ने आत्महत्या कर ली थी। पति ने जिस समय आत्महत्या की थी, उस दौरान पत्नी छत पर कपड़ा धो रही थी।

Latest Videos

पति की मौत के बाद महिला आ गई थी सदमे में
बहू ने सास-ससुर पर आरोप लगाया है कि पति तेजप्रकाश द्वारा आत्महत्या से एक घंटा पहले उसके ससुर और पति के बीच विवाद हुआ था। इतना ही नहीं तेजप्रकाश ने अपने फोन में एक वीडियो भी बनाया था।  जिसमें उन्होंने अपने माता-पिता से परेशान होने की बात भी कही थी। मृतक की पत्नी व बहू का आरोप है कि सास और ससुर ने उसके पति या अपने बेटे को परेशान किया। इसी वजह से मृतक युवक ने इतना बड़ा कदम उठा लिया। पति की मौत के बाद महिला सदमे में आ गई थी, जिसकी वजह से पुलिस से शिकायत नहीं कर सकी थी। लेकिन अब ठीक होने के बाद उसने अपने सास ससुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है।

महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मजदूरी देने के बहाने ले गए थे युवक

पूर्व IAS रामविलास यादव को विजिलेंस स्पेशल कोर्ट ने रिमांड के लिए दी मंजूरी, सवालों के नहीं दिए थे जवाब

उत्तराखंड: भैंस चराने गए बच्चे को जिंदा निगल गया मगरमच्छ, वन विभाग के अधिकारियों से ग्रामीणों ने रखी बड़ी मांग

Share this article
click me!

Latest Videos

Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Delhi Election से पहले BJP ने जारी की Arvind Kejriwal के खिलाफ चार्जशीट