कोरोना के नए वैरिएंट पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, सरकार ने संक्रमित सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग के दिए निर्देश

उत्तराखंड में कोरोना के नए नए वैरिएंट बी-4 और बी-6 को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। राज्य में बीते 24 घंटे के अंदर 44 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। विभाग ने सरकार की गाइडलाइन पर सभी जिलों में संक्रमित सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग बढ़ाने के निर्देश दिए है।

देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट बी-4 और बी-6 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इसलिए वैरिएंट की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है। केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार विभाग ने सभी जिलों को कोरोना संक्रमित सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के साथ ही जांचें बढ़ाने के निर्देश भी दिए हैं। देश के कई राज्यों में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट बी-4 और बी-6 के मामले तेजी से बढ़ रहे है। इसी को देखते हुए राज्य का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है क्योंकि प्रदेश में चारधाम यात्रा भी चल रही है। कई राज्यों के श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। फिलहाल अभी तक ओमिक्रॉन का कोई भी नया वैरिएंट राज्य में नहीं मिला है।

कोरोना संक्रमण की स्थिति राज्य में सामान्य
कोई नए वैरिएंट के मामले न होने के बाद भी एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने केंद्र सरकार की गाइडलाइन के आधार पर जिलों को सैंपल जांच बढ़ाने के लिए निर्देश दिए है। साथ ही कोरोना संक्रमित सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग करने के भी निर्देश दिए हैं। वहीं दूसरी ओर स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ. शैलजा भट्ट ने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य है। कोरोना संक्रमण का कोई नए वैरिएंट का मामला सामने नहीं आया है। लेकिन उसके बाद भी सभी जिलों को कोविड संक्रमित व्यक्ति की नियमित निगरानी रखने के साथ ही जीनोम सीक्वेंसिंग करने को कहा गया है।

Latest Videos

प्रदेश में वर्तमान में कुल 316 सक्रिय मामले
राज्य में वर्तमान में 316 सक्रिय मामले है। इसमें अधिकतर संक्रमित होम आइसोलेशन में रह कर ठीक हो रहे हैं। वहीं बीते 24 घंटे के अंदर 44 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि 42 संक्रमित ठीक भी हुए है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को 1522 सैंपलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश के कुल आठ जिलों में नए संक्रमित मामले सामने आए हैं। हरिद्वार में आठ, नैनीताल में पांच, देहरादून जिले में 26, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर, टिहरी, चमोली व चंपावत जिले में एक-एक संक्रमित मिला है। संक्रमितों की तुलना में कम मरीज ठीक हो रहे हैं। इससे सक्रिय मामले लगातार बढ़ रहे हैं। 

धामी सरकार अब सड़क हादसे में मृतक के परिजनों को देगी दोगुना मुआवजा, जानिए फैसले की पीछे का कारण

रुड़की में चलती कार में वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी गिरफ्तार, नशे की हालत में मां-बेटी से किया था दुष्कर्म

उत्तराखंड में चलती कार में मां और 6 साल की मासूम के साथ गैंगरेप, दोनों को सड़क पर फेंका

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
ठिकाने आई Bangladesh की अक्ल! यूनुस सरकार ने India के सामने फैलाए हाथ । Narendra Modi
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh