उत्तराखंड: जलालपुर बवाल के बाद गांवों में पुलिस बल तैनात, ईद के मद्देनजर अफसरों की बैठक का दौर जारी

उत्तराखंड के डाडा जलाजपुर गांव में बवाल की घटना के बाद से पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। ईद के ध्यान पर रखते हुए पुलिस व प्रशासन के अफसरों की बैठक का दौर जारी है। एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की।

देहरादून: उत्तराखंड के डाडा जलालपुर गांव में बवाल की घटना के बाद से पुलिस प्रशासन ईद के त्योहार को लेकर सतर्कता बरती जा रही है। डाडा जलालपुर में हुए बवाल के बाद से पुलिस और प्रशासन अधिकारियों की ओर से जलालपुर व आसपास के गांव में लगातार बैठकें कर लोगों को शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। साथ ही गांव में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है। 

हनुमान जयंती में हुआ था गांव में बवाल
पिछले दिनों में डाडा जलालपुर गांव में 16 मार्च को हनुमान जन्मोत्सव पर शोभायात्रा के दौरान जमकर बवाल हुआ था। जिसकी वजह से गांव में तनाव का माहौल बन गया था। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की थी। साथ ही गांव में पुलिस बल तैनात किया गया था। तो वहीं हनुमान जयंती में हुई बवाल की घटना के बाद ईद के त्योहार को देखते हुए पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर काम करना शुरु कर चुका है। 

Latest Videos

लोगों से शांति बनाए रखनी की कर रहे अपील
एसडीएम बृजेश कुमार तिवारी ने बताया कि डाडा जलालपुर के आसपास के गांवों में प्रशासनिक टीमों को भेजकर लोगों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए। साथ ही लोगों को शांति बनाए रखने के लिए कहा। तो वहीं तहसीलदार रेखा आर्य ने बताया कि शुक्रवार को डाडापट्टी, अकबरपुर कालसो, मानकमाजरा, डाडा जलालपुर सहित कई गांवों में दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर ईद का त्योहार भाईचारे के साथ मनाने की अपील की गई है। 

गांव में तैनात होगा अतिरिक्त पुलिस बल
सीओ पंकज गैराला ने बताया कि डाडा जलालपुर में बवाल की घटना के बाद अब माहौल शांतिपूर्ण है। क्षेत्र में भ्रमण कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। ईद का त्योहार भाईचारे के साथ मनाने के लिए लोगों से अपील की जा रही है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से ईद के दिन गांव में मस्जिदों और ईदगाह के बाहर अतिरिक्त पुलिस तैनात किया जाएगा। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह, एसआई प्रदीप चौधरी, अनिल बिष्ट आदि मौजूद रहे। 

देहरादून: रोपवे की हुई शुरुआत, सीएम धामी बोले- धनोल्टी क्षेत्र में बढ़ेगा स्वरोजगार

उत्तराखंड: फाइलों में गुम नहीं होंगे मुख्यमंत्री को भेजे पत्र, ऐसे मिलेगा अब हर पल का अपडेट

केदारनाथ यात्रा: सीएम पुष्कर धामी ने निर्माण कार्यों का किया निरीक्षण, समस्याओं को दूर करने के दिए खास निर्देश

उत्तराखंड में बनेगा देश का पहला जीआई बोर्ड, उत्पादों की मांग बढ़ाने से लेकर पलायन रोकने तक में मिलेगी सफलता

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'