उत्तराखंड: गैस का रिसाव होने से काशीपुर अस्पताल में मची भगदड़, जेसीबी से टूटी एलपीजी पाइपलाइन

उत्तराखंड का काशीपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण नगर की चहारदीवारी के पास गेल इंडिया लिमिटेड ने एलपीजी गैस पाइपलाइन बिछाई है। शुक्रवार को जेसीबी ने खोदाई के दौरान एलपीजी गैस पाइपलाइन तोड़ दी। जिसके बाद गैस लीकेज होने से हड़कंप मच गया। 

देहरादून: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर काशीपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण नगर की चहारदीवारी के पास जेसीबी ने खोदाई के दौरान गैस पाइपलाइन तोड़ दी। खुदाई के दौरान एलपीजी गैस की पाइपलाइन टूटने से इलाके में हड़कंप मंच गया।

इस घटना के बाद लोगों को अस्पताल में मौजूद लोगों को बाहर निकाला गया। भयावह हादसे के तुरंत ही गैस कंपनी को सूचना दी गई। सूचना पर पहुंचे कर्मियों ने लीकेज को बंद किया। लेकिन उससे पहले इसकी जानकारी होने के बाद भगदड़ हो गई थी।

Latest Videos

बता दें कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नारायण नगर की चहारदीवारी के पास गेल इंडिया लिमिटेड ने एलपीजी गैस पाइपलाइन बिछाई है। तो वहीं दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग अस्पताल की चहारदीवारी के पास ही सड़क खोदाई का कार्य करवा रहा है। 

सड़क खुदाई के दौरान हुआ हादसा
गुरुवार की दोपहर लोनिवि की जेसीबी ने सड़क खुदाई के दौरान गेल इंडिया की गैस पाइपलाइन क्षतिग्रस्त कर दी। इससे वहां से तेज आवाज के साथ गैस रिसाव होने लगा। जिसकी वजह से लोगों में भय भी आ गया था। क्योंकि जिस तरह से पाइपलाइन टूटी थी, वह काफी भयावह था।

लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया
यह भयावह हादसा हुआ तो उस दौरान अस्पताल में कोविड टीकाकरण का कार्य चल रहा था। प्रसव कक्ष में गर्भवती महिलाएं भी थी। पीएचसी नारायणनगर के प्रभारी डॉ.प्रमेंद्र तिवारी ने बताया कि गैस लीकेज से किसी अनहोनी की आशंका के चलते सभी कर्मियों व अस्पताल में मौजूद अन्य लोगों को सुरक्षित खुले स्थान पर जाने के लिए कहा गया। 

कंपनी के इंजीनियर को दी जानकारी
इस मामले की जानकारी कंपनी के इंजीनियर नीरज झा को दी गई है। सूचना पर कंपनी कर्मी मौके पर पहुंचे और लीकेज पाइपलाइन को बंद किया। तो वहीं पीएचसी नारायणनगर के प्रभारी डॉ.प्रमेंद्र तिवारी ने बताया कि जेसीबी चालक की लापरवाही के चलते कई लोगों की जान खतरे में पड़ सकती थी। 

डॉक्टर ने हादसे की कार्रवाई की मांग
पीएचसी नारायणनगर के प्रभारी डॉ.प्रमेंद्र तिवारी ने इस मामले में उपजिलाधिकारी को लिखित व मौखिक सूचना देते हुए आरोपी जेसीबी चालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। एसडीएम अभय प्रताप सिंह ने कहा कि प्रकरण संज्ञान में है। संबंधित विभागों को कार्रवाई के लिए लिख दिया है।

उत्तराखंड: बर्फ हटाकर रास्ता साफ करने में जुटी सेना, 22 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट

उत्तराखंड: चारधाम यात्रा पर कोरोना का खतरा! सख्ती को लेकर जानिए क्या है सरकार की राय

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Wayanad Elecion Results: बंपर जीत की ओर Priyanka Gandhi, कार्यालय से लेकर सड़कों तक जश्न का माहौल