बारिश से उफान पर आई उत्तरकाशी में कमल नदी, तेज बहाव में बह गया ग्रामीण, 5 किमी की दूरी पर मिला शव

उत्तराखंड में भारी बारिश से नदियां नाले उफान पर हैं। इसी बीच उत्तरकाशी में नदी के तेज बहाव में एक व्यक्ति के बहने की खबर सामने आई है। नदियों के लगातार बढ़ रहे जलस्तर से लोगों में दहशत है। पूरे राज्य में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2022 11:08 AM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड में शनिवार सुबह से कई जिलों में भारी बारिश जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने पौड़ी और नैनीताल में सबसे ज्यादा भारी बारिश की संभावना जताई है। तो वहीं उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक में भी कमल नदी उफान पर है। नदी का बहाव इतना तेज है कि ग्रामीण बह गया। उसके बाद उसका शव पांच किमी की दूरी पर मिला। नदियों के बढ़ते जलस्तर से यहां लोगों में दहशत है। प्रदेशभर में बारिश से भारी नुकसान हुआ है। बारिश से जगह-जगह जन जीवन की अस्त व्यस्त तस्वीरें सामने आ रही हैं। गंगोत्री नेशनल हाईवे पर जहां जगह-जगह जलभराव हो गया है। वहीं पिथौरागढ़ में कई सड़कें और पुल धवस्त हो गए हैं।

कुछ दूरी पर रस्सी हुई बरामद
उत्तरकाशी जिले के नौगांव ब्लॉक (थली गांव के साड़ा तोक) में कमल नदी के तेज बहाव में गांव के केदार सिंह राणा उम्र 55 वर्ष की बह गए थे। ग्रामीण सुबह से उनकी खोज कर रहे थे। एसडीआरएफ रेस्क्यू शुरू कर पाई थी कि खोजबीन में जुटे कुछ ग्रामीणों को घटना स्थल से पांच किमी दूर केदार सिंह का शव दिखाई दिया। दरअसल शनिवार की सुबह केदार सिंह मवेशियों के लिए चारापत्ती लेने गए थे। इसी दौरान अचानक उफान में आई कमल नदी के तेज बहाव में बह गया। इसकी सूचना किसी को नहीं थी। ग्रामीण केदार सिंह की खोज कर रहे थे लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया। पर कुछ दूरी पर रस्सी व दरांती बरामद हुई। इसी के आधार पर बहने की संभावना जताई गई।

Latest Videos

भारी बारिश के चलते पुल हुआ ध्वस्त
एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया। तभी खोजबीन में जुटे कुछ ग्रामीणों को घटना स्थल से पांच किमी दूर केदार सिंह का शव दिखा। उसके बाद एसडीआरएफ ने रेस्क्यू बंद कर दिया। शव की पहचान हाथ पर नाम लिखा होने से हुई है। इस समय राज्य में भारी बारिश से नदी उफान पर हैं। नदियों का जलस्तर बढ़ता जा रहा है। वहीं पिथौरागढ़ में शुक्रवार की रात से शुरू हुई मूसलाधार बारिश से थल मुनस्यारी मोटर मार्ग में द्वालीगाड पुल ध्वस्त हो गया है। इसके चलते यहां वाहनों का संचालन भी ठप हो गया है। लोग यहां जान जोखिम में डालकर पैदल आवाजाही कर रहे हैं। मुनस्यारी में सबसे अधिक 56 एमएम बारिश हुई। बदरीनाथ हाईवे डांगबैड में मलबा आने से बंद हो गया है।

बहू ने पति की मौत पर सास-ससुर के खिलाफ दर्ज कराई FIR, आत्महत्या करने से पहले बेटे और पिता के बीच हुआ था झगड़ा

महिला से सामूहिक दुष्कर्म मामले में तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज, मजदूरी देने के बहाने ले गए थे युवक

पूर्व IAS रामविलास यादव को विजिलेंस स्पेशल कोर्ट ने रिमांड के लिए दी मंजूरी, सवालों के नहीं दिए थे जवाब

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts