गांव और गुरु को याद कर रो पड़े योगी आदित्यनाथ, इतना हुए इमोश्नल कि मुंह से नहीं निकल पा रहे थे शब्द

उत्तराखंड में अपने गुरु को याद कर सीएम योगी आदित्यनाथ की आंखों में आंसू आ गए। मुख्यमंत्री योगी गांव और गूरु को याद कर रो पड़े।

उत्तराखंड: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तीन दिवसीय दौरे पर मंगलवार को उत्तराखंड पहुंचे हैं। राज्य में लगातार दोबारा सीएम बनने के बाद योगी आदित्यनाथ का यह पहला उत्तराखंड दौरा है। सीएम योगी ने सबसे पहले यमकेश्वर ब्लॉक में आयोजित कार्यक्रम में महंत अवैद्यनाथ की प्रतिमा का अनावरण किया। 

उत्तराखंड में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी भावुक हो गये। सीएम योगी अपने गुरु अवैद्यनाथ पर बोलते हुए भावुक हो गये। सीएम ने कहा कि अपने गुरु की भूमि पर उनका सम्मान करके बेहतर अनुभव कर रहा हूं। सीएम योगी ने कहा कि महंत अवैद्यनाथ जी भी इसी भूमि के थे, वो अक्सर पूछते थे कि यमकेश्वर में शिक्षा की व्यवस्था कैसी चल रही है? इस इलाके में डिग्री कॉलेज नहीं था, इसलिए महंत जी ने डिग्री कॉलेज बनाने को कहा था। आज यहां दान की जमीन पर राजकीय महाविद्यालय चल रहा है।

Latest Videos

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे कहते है कि यूपी और उत्तराखंड मिलकर विकास कर सकते हैं। यूपी आज विकास की दौर में सबसे आगे है। सीएम योगी आगे कहते है कि उत्तर प्रदेश में अब गुंडागर्दी खत्म हो चुकी है। उन्होंने कहा कि आज ईद समेत कई त्योहार होने की वजह से वह लखनऊ में डटे रहे। सीएम ने कहा कि यूपी में एक लाख से अधिक लाउडस्पीकर हटाये गये।

चार मई को मिल सकते है योगी
ऐसा माना जा रहा है उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चार मई को अपने पैतृक गांव पंचूर जा सकते हैं जो यमकेश्वर ब्लॉक में ही पड़ता है। तो वहीं पांच मई को वह हरिद्वार में परिसंपत्तियों के बंटवारे में उत्तराखंड के हिस्से में आए अलकनंदा होटल को राज्य को समर्पित करेंगे, जबकि उत्तर प्रदेश के होटल का उद्घाटन करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी मौजूद रहेंगे। साथ ही हरिद्वार में मुख्यमंत्री धामी और योगी आदित्यनाथ के मध्य सिंचाई विभाग की परिसंपत्तियों के बंटवारे के संबंध में 18 नवंबर 2021 को हुई उच्च स्तरीय बैठक में बनी सहमति पर कार्रवाई को लेकर बातचीत हो सकती है।

Share this article
click me!

Latest Videos

'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद