सितारगंज: नशा मुक्ति केंद्र में हुई युवक की मौत, परिजनों ने संचालक पर लगाया गंभीर आरोप

नशा मुक्ति केंद्र सितारगंज में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। मामले की जानकारी परिजनों को लगने के बाद मुकदमा दर्ज करवाया गया है। पुलिस टीम जांच में लगी हुई है। 

खटीमा: नशा मुक्ति केंद्र सितारगंज में भर्ती युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों के पैनल से करवाया। घटना के बाद से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मृतक अपने परिवार का एकलौता चिराग था। वहीं मामले में स्वजनों ने केंद्र संचालक पर मारपीट कर हत्या का आरोप लगाया है। युवक के शरीर पर चोट के कई निशान मिले हैं। 

दो युवक लेकर पहुंचे सूरज का शव
आपको बता दें कि चकरपुर निवासी पूर्व सैनिक एवं व्यापारी लक्ष्मी दत्त कापड़ी ने अपने बेटे को 15 मई को सितारगंज में स्थित नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती करवाया था। जहां शनिवार से उन्हें फोन आया। शनिवार को आए फोन में बताया गया कि उनके पुत्र सूरज को उल्टी आ रही है। जिसके बाद उसे स्थानीय अस्पताल में उपचार के बाद पीलीभीत ले जाया गया। हालांकि इसके बाद देर शाम एक एंबुलेंस में नशा मुक्ति केंद्र के दो युवक सूरज का शव लेकर पहुंचते हैं। बताया जाता है कि उसकी मौत पीलीभीत अस्पताल में हो गई थी। इसके बाद वह शव को छोड़कर भाग निकले। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। 

Latest Videos

परिजनों ने केंद्र संचालक पर लगाए गंभीर आरोप 
मामले में उपनिरीक्षक कैलाश देव ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखवा दिया है। इसके बाद रविवार को शव का चिकित्सक डॉ. प्रदीप चौधरी एवं डॉ. अमित बंसल के पैनल ने पोस्टमार्टम करवाया। इसके बाद शव को घर ले जाया गया। शव को देखकर परिजनों का बुरा हाल है। आपको बता दें कि सूरज चार बहनों में इकलौता भाई था। फिलहाल परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार बनबसा स्थित शारदा घाट पर कर दिया है। मृतक के परिजनों ने नशा मुक्ति केंद्र संचालक पर मारपीट का आरोप लगाया है। इस मामले में सितारगंज पुलिस को तहरीर सौंपी गई है। 

यूपी में राशन कार्ड सरेंडर करने का आदेश नहीं हुआ जारी, खाद्य आयुक्त ने दी अहम जानकारी

उत्तराखंड में छात्रों ने फिर से दलित रसोइया का खाना खाने से किया इंकार, जानें पूरा मामला

Share this article
click me!

Latest Videos

UPPSC Student Protest: प्रयागराज में क्या है छात्रों की प्रमुख मांग, चौथे भी डटे हुए हैं अभ्यर्थी
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस
'जब तक कलेक्टरनी की मेंहदी न उतार दूं...' नरेश मीणा का एक और वीडियो हुआ वायरल
Dehradun Car Accident: 13 दिन ली गई कार बनी 6 दोस्तों के लिए 'काल', सामने आया सबसे बड़ा सवाल