उत्तराखंड: हल्द्वानी में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे युवाओं ने अग्निपथ योजना का किया विरोध, पुलिस ने चलाए डंडे

केंद्र सरकारी की अग्निपथ योजना को लेकर गुरुवार से ही देश के अलग-अलग राज्यों में प्रदर्शन देखने को मिला। यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को भी राज्य के अलग-अलग जिलों में यह नाजारा देखने को मिल रहा है।

हल्द्वानी: केंद्र सरकरा द्वारा अग्निपथ योजना को लाते ही देश के अलग-2 राज्यों में प्रदर्शन हो रहा है। बिहार, उत्तर प्रदेश समेत उत्तराखंड में भी इसका असर पूरी तरह से देखा जा सकता है। राज्य के पिथौरागढ़ में गुरुवार को सेना भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की ओर से पेश की गई अग्निपथ योजना के खिलाफ युवा सड़कों पर उतर आए थे। इसी कड़ी में हल्द्वानी में अग्निपथ योजना को लेकर शुक्रवार सुबह शहर में तिरंगा लेकर सड़कों पर उतरे। जिसके बाद इन प्रदर्शनकारियों पर पुलिस ने लाठियां चलाई। सरकार के विरोध में नारेबाजी करते हुए युवाओं ने तिकोनिया पर जाम लगाया। कई अधिकारियों के साथ भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद है।

केंद्र सरकार के नेताओं का पुतला फूंका
अग्निपथ योजना को लेकर प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के खिलाफ जमकर नारे लगाकर प्रदर्शन कर सरकार का पुतला दहन किया। पुलिस ने लाठियां फटकारी तो भगदड़ मच गई। इस बीच प्रदर्शनकारियों और प्रशासन के बीच तीखी बहस भी हुई। युवाओं के भारी विरोध के चलते पूरे शहर में भारी फोर्स तैनात की गई है। ड्रोन से नजर रखी जा रही है। सिल्थाम तिराहे में जाम के बाद बैंक रोड, धारचूला रोड, टनकपुर रोड पर 500 से ज्यादा वाहन एक घंटे से अधिक समय तक फंस गए थे। एनएच जाम करने पर पुलिस ने 12 नामजद समेत 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

Latest Videos

लाठीचार्ज से बचने के लिए युवक नहर में कूदे
पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा। हल्द्वानी में अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे युवकों पर पुलिस ने लाठियां भांजनी शुरू की तो भगदड़ मच गई। इस बीच लाठीचार्ज से बचने के लिए कई युवक नहर में कूद गए। यहां तिकोनिया के पास युवकों ने जाम लगाया तो पुलिस को लाठियां भांजनी पड़ीं। हल्द्वानी, तिकोनिया के साथ ही टनकपुर में भी युवाओं ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। कुछ युवक चोटिल हुए हैं। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि जिन युवाओं को यह लगता है कि चार साल की भर्ती के बाद उनके लिए नौकरी के अन्य अवसर समाप्त हो जाएंगे, उनके लिए समायोजन करने की बात भी लगभग सभी प्रदेशों ने जारी कर दी है। इसी बीच योजना के विरोध में प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। 

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति का बड़ा ऐलान, दुर्घटना की स्थिति में हर भक्त को देगी एक लाख रुपए का बीमा

बद्रीनाथ धाम में दर्शन करने पहुंचे थल सेना के चीफ मनोज पांडे, बाबा के दरबार में चढ़ाया इतने किलो का घंटा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute