उत्तराखंड 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट हुआ जारी, यहां देखें परिणाम

Published : Jun 06, 2022, 05:24 PM ISTUpdated : Jun 06, 2022, 05:29 PM IST
उत्तराखंड 10वीं और 12वीं का रिजल्‍ट हुआ जारी, यहां देखें परिणाम

सार

 उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। (ubse.uk.gov.in) और (uaresults.nic.in) पर आप रिजल्ट देख सकते हैं।

देहरादून:  उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं के छात्रों का इंतजार खत्म हो गया है। यूके बोर्ड के नतीजे घोषित कर दिए गए हैं। बोर्ड द्वारा ये जानकारी दी गई है। 12वीं  में svm inter colloge हरिद्वार की दिव्या राजपूत को 500 में से 485 नंबर यानि 97% अंक मिले हैं। वहीं 10वीं में सुभाष इंटर कॉलेज टिहरी के मुकुल सिल्सवाल ने टॉप किया है है।

इतने लाख बच्चों ने दिया था पेपर
बता दें कि इस साल 10वीं, 12वीं की बोर्ड परीक्षा के लिए करीब 2,42,955 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था. इनमें से 1,29,785 उम्मीदवार हाई स्कूल परीक्षा में शामिल हुए थे और बाकी 1 लाख कक्षा 12 की परीक्षा में बैठे थे। उत्तराखंड बोर्ड में हाईस्कूल में लड़कियों ने बाजी मार ली है। 10वीं में कुल रिजल्ट 77.47% रहा, जिसमें लड़कियों के रिजल्ट का प्रतिशत 84.06 रहा, वहीं लड़कों का प्रतिशत 71.12 रहा। 12 वीं में लड़कियों का कुल 85.38 प्रतिशत रहा। वहीं, 82.63% छात्र को कामयाबी मिली है। बता दें कि 12वीं में कुल 127895 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी जिसमें से 99091 परीक्षार्थी पास हुए है।

इस वेबसाइट पर देखें परिणाम
उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे बच्चे इन वेबसाइट्स से चेक कर सकते है, (ubse.uk.gov.in) और (uaresults.nic.in)। कोरोना माहामारी की वजह से पिछले साल उत्तराखंड बोर्ड ने 10वीं 12वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी थीं। इसके बाद इंटरनल असेसमेंट और पिछली कक्षाओं में प्रदर्शन के आधार पर छात्रों का रिजल्ट जारी किया गया था। इस बार उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 28 मार्च से 19 अप्रैल 2022 तक आयोजित की गई थीं. परीक्षा में ढाई लाख से अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था। 

यूपी बोर्ड परिणाम को लेकर छात्रों की बढ़ी बेताबी, जानिए किस महीने आयेगा रिजल्ट

यूपी बोर्ड परिणाम से पहले छात्रों के साथ ठगी करने की तैयारी, रहें सावधान

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर