
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के जिले वाराणसी में स्थिति बीएचयू के प्रोफेसर की पत्नी के द्वारा हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल प्रोफेसर की पत्नी ने 65 साल की विधवा महिला से आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया। महिला ने कहा कि तुम विधवा हो, जब मैं बाहर निकलती हूं मेरे सामने मत पड़ा करो। इतना ही नहीं प्रोफेसर की पत्नी ने यह भी कहा कि तुम मनहूस हो और तुमको देखकर पाप चढ़ता है। जिसके बाद विधवा महिला ने प्रोफेसर की पत्नी पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उससे अशोभनीय बातें की है।
पीड़ित महिला ने शिकायत के दौरान बोली ये बात
दरअसल शुक्रवार की शाम कैंपस में बुजुर्ग महिला आशा देवी को प्रोफेसर की पत्नी द्वारा स्कूटी से धक्का भी मारा गया और उसके ऊपर स्कूटी तक चढ़ाने का प्रयास किया। इस वजह से विधवा महिला आशा देवी को हाथ और पैरों में काफी चोटें भी आई है। फिलहाल उनका ट्रामा सेंटर में इलाज कराया जा रहा है। उसके बाद वह अपनी शिकायत लेकर प्रॉक्टोरियल बोर्ड के ऑफिस पहुंची, जहां पर उनकी शिकायत दर्ज करके एफआईआर के लिए कंप्लेन लंका थाने पुलिस को फारवर्ड कर दिया गया। विधवा महिला ने शिकायत में लिखा कि वह मेरे ऊपर जानलेवा हमला कर सकती हैं। मेरी जान की रक्षा की जाए।
विश्वनाथ मंदिर परिसर के पीछे है पीड़िता की चाय की दुकान
पीड़ित विधवा महिला आशा देवी बाबा विश्वनाथ मंदिर परिसर के पीछे स्थित चाय की दुकान चलाती हैं। इसके साथ ही वह वार्डेन क्वार्टर में डॉ. अवधेश सिंह के घर पर दो साल से कामकाज करती हैं। विधवा महिला की आशा के चाय की दुकान के ठीक सामने स्थिति वार्डन क्वार्टर में रहने वाले गणित विभाग के प्रोफेसर रहते हैं पर उनकी पत्नी आशा को देखना तक पसंद नहीं करती हैं। पीड़िता के अनुसार वह करीब एक साल से हमेशा बद्तमीजी करती रहती हैं। वह जब कल रात को कहीं से लौट रही थीं और प्रोफेसर की पत्नी के सामने आने से गुस्सा हो गई। उसके बाद स्कूटी से धक्का मार दिया। आरोपी महिला यहीं पर नहीं रुकी ब्लकि घायल अवस्था में गाली देने लगी। यह सब देखकर हॉस्टल के कर्मचारियों ने विधवा महिला को बचाया।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।