वाराणसी: रिंग रोड किनारे मिले महिला के शव की हुई शिनाख्त, पुलिस हर एंगल से कर रही मामले की जांच

यूपी के वाराणसी में एक नाले में महिला का शव पड़ा मिला था। शव की शिनाख्त नवलपुर बसही निवासी अर्चना पटेल के तौर पर हुई है। बता दें कि महिला अपने मायके में रहती थी। दो दिन पहले वह अपने मायके से लापता हो गई थी। 

Asianet News Hindi | Published : Sep 25, 2022 12:15 PM IST

वाराणसी: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले अनंतपुर गांव के पास रिंग रोड किनारे हाल ही में संदिग्ध हालत में एक महिला का शव बरामद हुआ था। पुलिस शव के शिनाख्त के लिए काफी प्रयास कर रही थी। वहीं अब महिला के शव की शिनाख्त हो गई है। महिला बीते दो दिनों से लापता थी। महिला के मायके वालों ने शिवपुर थाने में उसके गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।  लोहता थाना प्रभारी राजेश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए कहा कि शव की शिनाख्त शिवपुर थाना अंतर्गत नवलपुर बसही निवासी अर्चना पटेल के रूप में हुई।

पुलिस कर रही मामले की जांच
बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार को महिला अपने मायके से ही संदिग्ध तरीके से लापता हो गई थी और शनिवार को महिला के शव पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस शक के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर मामले की पूछताछ कर रही है। शव की पहचान होने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि महिला के पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि हो पाएगी। बता दें कि बीते अनंतपुर गांव के सामने रिंग रोड के किनारे एक नाले में महिला का शव औंधे मुह पड़ा था। फिलहाल पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। 

Latest Videos

मायके से लापता हुई थी महिला
महिला के चेहरे और गले पर चोट के निशान थे। जिसे देखकर पुलिस ने महिला के हत्या किए जाने की आशंका जताई थी। वहीं घटनास्थल के पास से शराब और बियर की खाली बोतलें पड़ी मिली थीं। पुलिस ने मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए थे। एसपी ग्रामीण सूर्यकांत त्रिपाठी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर मामले की जांच के लिए दो टीमें गठित की हैं। पुलिस मृतका के ससुराल और मायके वालों से भी मामले की पूछताछ कर रही है। इसके अलावा पुलिस महिला के मोबाइल की कॉल डिटेल्स भी खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि मृतका का पति कहीं बाहर नौकरी करता है। वहीं मृतका काफी दिनों से अपने मायके में रह रही थी। 

पितृ पक्ष में वीर सपूतों के लिए किया गया तर्पण, अस्सी घाट पर प्रणाम वन्दे मातरम् समिति द्वारा हुआ कार्यक्रम

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Kolkata RG Kar Medical Collage Case LIVE: कोलकाता आरजी कर मेडिकल कॉलेज मामले की सुनवाई
महाराष्ट्र में गाय 'राज्यमाता' घोषित, चुनाव से पहले शिंदे सरकार का मास्टर स्ट्रोक?
9 बड़ी वजहः Nepal में हर साल मौत का तांड़व क्यों मचाती है बाढ़?
कितनी है दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड की प्राइज मनी, विनर को और क्या मिलता है?